Mumbai Fraud: निवेशकों से 190 करोड़ रुपये की ठगी, कंपनी का निदेशक गिरफ्तार

मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने विभिन्न योजनाओं के तहत निवेशकों को उनके निवेश पर भारी रिटर्न का वादा करके 190 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोपी तथा 2020 से वांछित मुख्य आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 18 January 2024, 12:05 PM IST
google-preferred

मुंबई: मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की अपराध शाखा ने विभिन्न योजनाओं के तहत निवेशकों को उनके निवेश पर भारी रिटर्न का वादा करके 190 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोपी तथा 2020 से वांछित मुख्य आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी 59 वर्षीय जयंत संजीव शेट्टी को अपराध शाखा की इकाई 11 के अधिकारियों ने शाम को गोरेगांव (पश्चिम) से पकड़ लिया।

उन्होंने बताया, ‘‘शेट्टी मुख्य आरोपी है जो 2020 में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) में दर्ज धोखाधड़ी के एक मामले में वांछित था।’’

शेट्टी श्री रामजेनिया लीजिंग एंड फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकों में से एक था। कंपनी ने 2012 से 2017 तक आकर्षक रिटर्न का वादा करते हुए विभिन्न निवेश योजनाओं की पेशकश की थी जिसमें सैकड़ों लोगों ने अपना पैसा निवेश किया था।

आरोप है कि कंपनी ने निवेशकों को कोई पैसा नहीं लौटाया।

यह भी पढ़े: Mumbai Police: मुंबई पुलिस का बड़ा खुलासा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुंबई पुलिस ने मलाड थाने में धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात के लिए भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और महाराष्ट्र जमाकर्ताओं के हित संरक्षण (वित्तीय प्रतिष्ठानों में) अधिनियम के तहत दर्ज शिकायतों के आधार पर एक प्राथमिकी दर्ज की थी। बाद में जांच आर्थिक अपराध शाखा को स्थानांतरित कर दी गई।

Published : 
  • 18 January 2024, 12:05 PM IST