Mumbai : चिकन शोरमा खाना युवक को पड़ा भारी, दो व्यक्ति गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला
मुंबई में चिकन शोरमा खाने से 19 वर्षीय युवक की मौत के बाद पुलिस ने उन दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके स्टॉल से वह खरीदा गया था। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मुंबई : मुंबई में चिकन शोरमा खाने से 19 वर्षीय युवक की मौत के बाद पुलिस ने उन दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके स्टॉल से वह खरीदा गया था।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: नोएडा में सड़क हादसे में युवक की मौत
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक युवक को पेट में दर्द और उल्टी होने पर नजदीकी नगरपालिका अस्पताल ले जाया गया। बाद में फिर उसकी तबीयत खराब हो गई, जिसके चलते परिवार के सदस्य उसे नगर निगम संचालित केईएम अस्पताल ले गए। जिसके बाद युवक की मौत हो गयी ।
यह भी पढ़ें |
Mumbai: भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की जलकर मौत, डीजल टैंकर और ट्रक में टक्कर के बाद लगी आग
जिसके बाद मृतक के परिजनों ने पुलिस में मामला दर्ज कराया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने फूड स्टॉल लगाने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।