मुंबईः बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर एक बार फिर शुरु करेंगी राजनीतिक पारी, कल इस पार्टी होंगी शामिल

बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर एक बार फिर से अपनी सियासी पारी खेलने जा रही हैं। वह सोमवार को मुंबई में इस पार्टी में शामिल होने वाली हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 November 2020, 3:06 PM IST
google-preferred

मुंबईः बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर एक बार फिर राजनीतिक सफर के लिए तैयार हो गई हैं।

शिवसेना में शामिल होंगी
उर्मिला मातोंडकर सोमवार को शिवसेना में शामिल होंगी। महाराष्ट्र में शिवसेना के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार उर्मिला मातोंडकर को विधान परिषद का सदस्य बनाने की तैयारी में थी। उर्मिला मातोंडकर इससे पहले कांग्रेस में शामिल हुई थीं। जिसके बाद साल 2019 में चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। 

लगाए जा रहे थे कयास

बता दें कि शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस का महा विकास अघाड़ी गठबंधन है। तीनों ही पार्टियों के चार-चार नेताओं का नाम राज्यपाल के पास भेजा गया था। एनसीपी ने एकनाथ खडसे, राजू शेट्टी, यशपाल भिंगे और आनंद शिंदे का नाम भेजा है, जबकि कांग्रेस ने रजनी पाटिल, सचिन सावंत, मुझफ्फर हुसैन और अनिरुद्ध वनकर का नाम भेजा है। वहीं शिवसेना ने उर्मिला मातोंडकर, चंद्रकांत रघुवंशी, विजय करंजकर और नितीन बानगुडे पाटिल का नाम भेजा है। इसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि उर्मिला शिवसेना का दामन थाम सकती हैं।