Sonu Sood: कोरोना काल में मददगार सोनू सूद की मुश्किलें जारी, दूसरे दिन भी घर पहुंची आयकर टीम, जानिये ये अपडेट

डीएन ब्यूरो

कोरोना महामारी के दौर के कई लोगों की मदद करने वाले बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। आयकर की टीम गुरुवार को दूसरे दिन भी सोनू सूद के घर पहुंची। जानिये ताजा अपडेट

कोरोना में मददगार बने सोनू सूद मुश्किल में (फाइल फोटो)
कोरोना में मददगार बने सोनू सूद मुश्किल में (फाइल फोटो)


मुंबई: कोरोना महामारी के दौर के कई लोगों की मदद करके मसीहा कहलाने वाले बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। आयकर की टीम गुरुवार को दूसरे दिन भी सोनू सूद के घर पहुंची। इससे पहले बुधवार को भी आयकर की टीम ने सोनू सूद के मुंबई और लखनऊ स्थित कुछ ठिकानों पर सर्वे और छापेमारी की थी। अब दूसरे दिन गुरूवार को भी आयकर टीम उनके घर पहुंची हैं, जहां आयकर संबंधी सर्वे किया जा रहा है। 

सूत्रों को मुताबिक, आयकर टीम द्वारा कल की ही तरह सोनू सूद के फाइनेंसियल रिकॉर्ड्स, इनकम, अकाउंट बुक्स, खर्च से जुड़े डाटा को खंगाला जा रहा है। इसके साथ उनके द्वारा किये गये तमाम तरह के लेन-देन का भी आंकलन किया जा रहा है।

सोनू सूद के घर पर दो दिन से आय़कर विभाग द्वारा किए जा रहे सर्वे को सोशल मीडिया पर तमाम तरह की टिप्पणियां की जा रही है। सोनू सूद के फैंस सोशल पर खास नाराज है। सोशल मीडिया पर सोनू सूद के फैंस उनको रियल लाइफ हीरो बता रहे हैं और कोरोना काल में उनके द्वारा की गई लाखों लोगों की मदद की सराहना कर रहे है। कई लोग इसको लेकर भाजपा पर हमला बोल रहे हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी सोनी सूद के समर्थन में आगे आये हैं। उन्होंने कल एक ट्वीट कर लिखा था- सच्चाई के रास्ते पर लाखों मुश्किलें आती हैं, लेकिन जीत हमेशा सच्चाई की ही होती है.@SonuSood  जी के साथ भारत के उन लाखों परिवारों की दुआएं हैं जिन्हें मुश्किल घड़ी में सोनू जी का साथ मिला था।

अभी तक सोनू सूद के घर पर आयकर विभाग के इस सर्वे से जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आयी है। इससे जुड़े विवरण का इंतजार किया जा रहा है। 










संबंधित समाचार