Sonu Sood: आयकर विभाग की छापेमारी पर अभिनेता सोनू सूद ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, कही ये बातें

कोरोना काल में बड़ी संख्या में लोगों के मददगार बने सोनू सूद के ठिकानों पर गत दिनों आयकर विभाग ने सर्च अभियान चलाया था। आयकर विभाग की इस कार्रवाई को लेकर सोनू सूद ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट जानिये क्या बोले सोनू सूद

Updated : 20 September 2021, 2:18 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: कोरोना काल में बड़ी संख्या में लोगों के मददगार बने बॉलीवुड अभिनेता सोनू के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम द्वारा सर्च अभियान चलाया गया। आयकर विभाग की इस कार्रवाई के बाद सोनू सूद सुर्खियों में छाये रहे। आईटी टीम की इस कथित छापेमारी को लेकर भी कई तरह के कायस लगाये जा रहे थे जिसके बाद आयकर विभाग ने भी इसको लेकर एक प्रेस रिलीज़ जारी की। इस मामले पर अब तक खामोश सोनू सूद ने पहली बार चुप्पी तोड़ी और अपनी बात खुलकर सामने रखी। 

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने आयकर विभाग के सर्च अभियान को लेकर पहली बार अपनी बात सोशल मीडिया के ज़रिए साझा की है। उन्होंने ट्विटर पर साझ किये अपने बयान के शुरूआत में लिखा कि “आपको हमेशा कहानी में अपना पक्ष सुनाने की ज़रूरत नहीं होती। समय बताएगा। मैंने पूरे दिल और ताक़त से ख़ुद को भारत के लोगों की सेवा में समर्पित कर दिया है। मेरे फाउंडेशन का हर एक रुपया एक ज़िंदगी बचाने और ज़रूरतमंदों तक पहुंचने का इंतज़ार कर रहा है”। 

उन्होंने एक पन्ने के बयान से पहले अपनी पोस्ट की शुरूआत में लिखा “सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है, हर हिंदुस्तानी की दुआओं का असर लगता है”। सोनू सूद का पूरा स्टेटमेंट आप यहां पढ़ सकते हैं।

उन्होंने अपने बयान में यह भी लिखा कि “मैं पूरी विनम्रता के साथ फिर लौट आया हूं। जीवन भर आपकी सेवा में। सोनू ने अंत में हिंदी में लिखा है- 'कर' भला हो भला, अंत भले का भला। ख़ास बात यह है कि सोनू ने कर (Tax) को इनवर्टेड कॉमा में लिखा है। 

Published : 
  • 20 September 2021, 2:18 PM IST