जाने किस तमिल पिक्चर में काम करेंगे अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अब तमिल फिल्म में भी काम करने जा रहे हैं जिस फिल्म में अमिताभ बच्चन काम करने जा रहे है उस फिल्म का निर्देशन तमिलवानन करेंगे। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज का स्पेशल रिपोर्ट..

Updated : 1 September 2018, 4:28 PM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अब तमिल फिल्म में भी काम करने जा रहे हैं। अमिताभ बच्चन तमिल सिनेमा इंडस्ट्री में ‘उयारनधा मनिधन’ नामक फिल्म में काम करने जा रहे हैं, जिसका निर्देशन तमिलवानन करेंगे।

यह भी पढ़ें: देखें वीडियो.. जब समधन संग नाची प्रियंका चोपड़ा की मां, देशी डांस पर विदेश में मची धूम

निर्देशक तमिलवानन ने बताया कि अमिताभ के साथ काम करना उनके लिए ड्रीम को पूरा करने जैसा है, देश में फिल्मी जगत के महानायक के साथ में कौन नही काम करना चाहेगा। मुझे उनके साथ में  काम करने से फिल्म में एक नया ही आकर्षण आयेगा।

यह भी पढ़ें: बॉक्सिंग के खेल में उतरेंगे शाहिद कपूर, जीतेंगे स्वर्ण पदक! 

निर्देशक ने बताया कि जब से अमिताभ बच्चन ने उनके साथ में काम करने के लिए हां कि है तब से काफी उत्साहित हैं, उन्होने कहा कि मुझे यकीन ही नही हो रहा है कि मैं अमिताभ बच्चन के साथ में स्क्रीन शेयर करने जा रहा हूं। यह सारे पल उनके लिए बहुत ही खास होंगे। साथ ही यह भी जानकारी मिल रही है कि यह फिल्म तमिल के साथ-साथ हिंदी में भी बनाई जायेगी।
 

Published : 
  • 1 September 2018, 4:28 PM IST

Advertisement
Advertisement