

क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ झगड़े के मामले में मुंबई की अदालत ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सपना गिल और तीन अन्य आरोपियों को जमानत दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मुंबई: क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ झगड़े और मारपीट के आरोप में गिरफ्तार सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सपना गिल और तीन अन्य आरोपियों को मुंबई की एक अदालत ने जमानत दे दी है।
बता दें कि मुंबई में सांताक्रूज स्थित एक लग्जरी होटल के बाहर भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ कथित तौर पर हाथापाई की गई और उनकी कार पर बेसबॉल बैट से हमला किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ।
क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ कथित तौर पर हाथापाई के आरोप में सपना गिल समेत चार को गिरफ्तार किया गया था, जिन्हें कोर्ट ने आज सोमवार को जमानत दे दी।