मुंबई: घाटकोपर में 13 दोपहिया में लगी आग, लाखों का नुकसान
वेस्ट डकलाईन, खंडोबा हिल क्षेत्र के सह्याद्री सोसाइटी में शनिवार सुबह आग लग गई। तेरह दोपहिया और दो ऑटो रिक्शा धमाके की चपेट में आ गए। पुलिस आग के कारणों की जांच कर रही है।
मुंबई: स्थानीय लोगों का आरोप लगाया है कि किसी ने जानबूझकर आग लगायी है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां और पुलिस पहुंची। स्थानीय लोगों ने इस घटना की गहन जांच की मांग की है। घाटकोपर के पहाड़ी क्षेत्र में खंडोबा हिल एक आबादी वाला क्षेत्र है और पहाड़ी के रहने वालों के लिए एक पार्किंग स्थल है और वहां के निवासी अपने वाहनों को पार्क करते हैं। पार्किंग स्थल पर अंधेरा है, इसलिए हर रात शराबी नशे में रहते हैं।
यह भी पढ़ें |
Mumbai: घाटकोपर की घनी बस्ती के बड़े गोदाम में लगी भीषण आग, मचा हाहाकार
घाटकोपर पुलिस ने कहा कि वे जांच कर रहे हैं कि आग लगी या लगायी गयी है। निवासियों ने विद्युत व्यवस्था की भी मांग की है क्योंकि डकलाइन के पूरे क्षेत्र में रोशनी नहीं है।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra: मुंबई में बोरीवली के इंद्रप्रस्थ शॉपिंग सेंटर में लगी आग पर पाया काबू, कोई हताहत नहीं