

कॉमेडियन कुणाल कामरा की डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी को लेकर महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मुंबई: कॉमेडियन कुणाल कामरा की महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम पर टिप्पणी को लेकर महाराष्ट्र में घमासान मचा हुआ है। इस बीच पुलिस ने कुणाल कामरा के शो पर हमला करने वाले 12 शिवसेना कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने के कुछ ही समय बाद उन्हें जमानत दे दी।
दरअसल कॉमेडियन कुणाल कामरा ने उद्धव ठाकरे के खिलाफ शिंदे के 2022 में बगावत के बारे में एक पैरोडी गीत शेयर करने के बाद स्टूडियो पर हमला होने के बाद ये गिरफ्तारियां हुईं। पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था, जहां से कोर्ट ने 15 हजार रुपये के निजी मुचलके पर उन्हें जमानत दे दी है।
गौरतलब है कि कामरा ने फिल्म “दिल तो पागल है” के एक हिंदी गाने की तर्ज पर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तंज कसा और उन्हें ‘गद्दार’ बताया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शिवसेना के पार्टी कार्यकर्ता भड़क गए और उन्होंने सैट को तोड़फोड़ कर दी।
बता दें कि यह उसी परिसर के करीब है जहां इंडियाज गॉट लेटेंट का आपत्तिजनक एपिसोड शूट किया गया था जिसके कारण रणवीर अलाहाबादिया, समय रैना, अपूर्व मखीजा और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
वहीं राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का भी बयान सामने आया है। फडणवीस ने कहा कि स्टैंडअप कॉमेडियन कामरा ने जिस तरह से एकनाथ शिंदे का अपमान करने की कोशिश की है, वह गलत है। हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।
लोगों ने 2024 के विधानसभा चुनाव में हमें वोट दिया है और हमारा समर्थन किया है। जो देशद्रोही थे, उन्हें लोगों ने घर भेज दिया है। बालासाहेब ठाकरे के जनादेश और विचारधारा का अपमान करने वालों को लोगों ने उनकी जगह दिखा दी है।