मुलायम सिंह यादव की सेहत स्थिर, गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के बाहर नेताओं-समर्थकों का जमावड़ा, देश भर में दुआओं का दौर जारी

डीएन संवाददाता

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर है। मुलायम सिंह यादव के शीघ्र स्वस्थ होने के लिये देश भर में दुआओं का दौर जारी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मुलायम सिंह यादव की सेहत स्थिर (फाइल फोटो)
मुलायम सिंह यादव की सेहत स्थिर (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां वे क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में हैं। मुलायम सिंह यादव की तबीयत में फिलहाल कोई सुधार नहीं हैं। सूत्रों के मुताबिक उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। मेदांता अस्पताल के बाहर नेताओं, कार्यकर्ताओं और उनके शुभचिंतकों का जमावड़ा लगा हुआ है। यूपी समेत देश भर में उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिये दुआएं की जा रही है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और डिंपल यादव अस्पताल में लगातार डॉक्टरों के संपर्क में हैं।

यह भी पढ़ें: पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के बेहतर स्वास्थ्य के लिए युवाओं ने प्रयागराज के लेटे हनुमान मंदिर में की पूजा-अर्चना

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पूर्व केंद्रीय मंत्री और सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का इलाज मेदांता अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक व्यापक टीम द्वारा किया जा रहा है। डॉ. यतिन मेहता की टीम लगातार उनका इलाज कर रही है। 

औरैया में मुलायम सिंह यादव के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए मंदिर में हवन-पूजन

मुलायम सिंह के ऑक्सीजन लेवल में गिरावट बतायी जा रही है। इससे पहले कल उनके  ऑक्सीजन लेवल और ब्लड प्रेशर में सुधार था। लेकिन आज फिर से ऑक्सीजन लेवल में गिरावट दिखी। 

यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, उनकी पत्नी डिंपल यादव अस्पताल में लगातार डॉक्टरों के संपर्क में हैं और वे पिता मुलायम सिंह यादव की सेहत की लगातार जानकारी ले रहे हैं। मेदांता अस्पताल के बाहर नेताओं, सपा विधायकों कार्यकर्ताओं का जमावड़ा है। हर किसी को अस्पताल के अंदर जाने की इजाजत नहीं हैं। 

यह भी पढ़ें | सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत पद्म विभूषण, राष्ट्रपति के हाथों अखिलेश यादव ने ग्रहण किया सम्मान

यह भी पढ़ें: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का गुरुग्राम के अस्पताल में इलाज जारी, सीसीयू में किया गया शिफ्ट

कन्नौज जनपद में स्थिति सिद्धपीठ क्षेमकली माता मंदिर में हवन और पूजन कर मुलायम सिंह यादव के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई। मुलायम सिंह यादव के चाहने वाले उनके शीघ्र स्वस्थ लाभ के लिए दुआएं कर रहे हैं। हर कोई चाहता है कि उनका नेता जल्द स्वस्थ होकर उनके बीच आ जाए।

औरैया जिले में सपा कार्यकर्ताओं ने नवमी के दिन मुलायम यादव की फोटो रखकर मंदिर में हवन पूजा किया और उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए भगवान से प्रार्थना की। यूपी के कई जिलों में उनके स्वास्थ्य में शीघ्र सुधार के लिये विशेष पूजा-अर्चना और दुआएं की जा रही है।










संबंधित समाचार