MPPGCL Recruitment: असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

इंजीनियर की डिग्री रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 31 October 2024, 12:24 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (MPPGCL) ने असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर भर्ती (Recruitment) निकाली है। इन पदों (Post) के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार (Candidate) कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट mppgcl.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन (Apply) कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान रखें कि एप्लीकेशन प्रोसेस पूरा तभी होगा, जब निर्धारित शुल्क भी जमा किया जाएगा। 

आवेदन तिथि
17 अक्टूबर से 20 नवंबर, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। 

पदों की संख्या
इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 44 पोस्ट पर नियुक्तियां की जाएंगी।

इन पदों पर होगी भर्ती
मैकेनिकल के 13, इलेक्ट्रिकल में 15, और इलेक्ट्रानिक्स में 16 पद पर भर्ती की जाएगी।

आवेदन शुल्क
असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर आवेदन करने वाले अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को बतौर फीस 1200 रुपये देने होंगे। वहीं मध्य प्रदेश के एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स के लिए यह शुल्क 600 रुपये होगा।

ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर mppgcl.mp.gov.in पर जाएं। अब, होमपेज पर करियर बटन पर क्लिक करें।असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती के अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें। पंजीकरण संख्या प्राप्त करने के लिए आवश्यक विवरण भरें। पंजीकरण संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें। निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और आवेदन पत्र पूरा करें। सबमिट करने पर एक यूनिक नंबर जेनरेट होगा।

भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करें और प्रिंट करें।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Published : 
  • 31 October 2024, 12:24 PM IST