

भोपाल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक बच्ची के सिर में से अजीब सा हाथ निकला है और शरीर पर भी इंसानी अंग चिपके हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
भोपाल: भगवान ने हर किसी इंसान को अलग रंग रूप के साथ बनाया है। सभी के चेहरे के रंग के साथ-साथ हर किसी के शरीर की बनावट अलग है। लेकिन कुछ इंसानी बच्चे भगवान के अजीब चमत्कार का रूप भी माना जाता है। जैसे कुछ जुड़वा बच्चे के रूप में जन्म लेते हैं। तो कुछ दो सिर, एक शरीर में दो सिर ऐसे कुछ मामले आपने देखे और सुने भी होंगे।
ठीक ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के भोपाल से सामने आया है। यहां पर 3 साल की एक बच्ची की हालत देख कर आपको रोना आ जाएगा। बच्ची के सिर से अजीब हाथ निकला हुआ है। वैसे तो ऐसे शरीर के साथ जन्मे बच्चों को भगवान का रूप करते हैं लेकिन इस 3 साल की बच्ची के माता पिता अपनी बच्ची के इस रूप का अपना चुके हैं। परिवार इसे भगवान का चमत्कार मान रहा था। इसलिए उन्होंने ने बेटी का इलाज नहीं करवाया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बात तब बिगड़ी जब दो साल बाद बच्ची के शरीर पर चिपके अंग विकसित होने लगे। परेशान होकर परिवार के लोग उसे अस्पताल ले गए फिर ऑपरेशन हुआ तो डॉक्टर भी हैरान रह गए। डॉक्टर्स का कहना है कि मामला एक परजीवी जुड़वां (Parasitic Twin) का था, जिसमें एक अल्प विकसित जुड़वां भ्रूण, जीवित बच्ची की खोपड़ी और गर्दन से चिपका हुआ था।
बता दें कि, परजीवी जुड़वां एक दुर्लभ स्थिति होती है, जब गर्भ में दो जुड़वां बच्चे बनने लगते हैं, लेकिन उनमें से एक का विकास बीच में रुक जाता है। यह अधूरा जुड़वां बच्चा अपने पूरी तरह विकसित हो रहे जुड़वां से चिपका रहता है। डॉक्टर्स ने फिर बच्ची की सर्जरी करने की बात कही। परिजनों की सहमति मिलने के बाद डॉक्टर्स की एक टीम ने इंट्रॉप न्यूरो तकनीक से बच्ची के दिमाग और गर्दन से जुड़े अविकसित भ्रूण को 7 घंटे की सर्जरी के बाद उसके शरीर से अलग कर दिया।