MP: फायरिंग रेंज में बड़ा हादसा, गोला फटने से किशोर की जान गई; दो लोग घायल

डीएन ब्यूरो

मध्य प्रदेश के एक गांव के पास से बड़ी दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक छवि
प्रतीकात्मक छवि


दतिया: मध्य प्रदेश के दतिया जिले में जैतपुर गांव के पास स्थित आर्मी फायरिंग रेंज में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां पर एक गोला फटने से 17 वर्षीय किशोर गंगाराम की मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवा गंभीर रूप से घायल हो गए। 

यह भी पढ़ें | Guna Borewell News: 16 घंटे बाद बोरवेल से बाहर निकला मासूम,ऑक्सीजन की कमी से मौत

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, घटना लगभग सुबह 9 बजे हुई, जब किशोरों का एक समूह गुपचुप तरीके से फायरिंग रेंज में घुस गया और वहां पड़े हुए गोले को उठाने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने बताया कि जैसे ही किशोरों ने जमीनी पर पड़े गोले को छेड़ा, एक बम फट गया, जिससे एक भयंकर विस्फोट हुआ। घायलों की पहचान 23 वर्षीय रामू और 16 वर्षीय मनोज के रूप में की गई है। उन्हें तुरंत झांसी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। 

यह भी पढ़ें | Maha Kumbh 2025: महाकुंभ पहुंचे पीएम मोदी; संगम में लगाई डुबकी, साधु-संत संग करेंगे पूजा

बसई पुलिस स्टेशन के तहत आने वाले इस क्षेत्र में हुए इस हादसे की जांच के लिए पुलिस और सेना के अधिकारियों ने एक विशेष दल गठित किया है। एएसपी सुनील कुमार शिवहरे ने कहा कि घटना की जड़ तक पहुंचने के लिए सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। 
 










संबंधित समाचार