महाराष्ट्र में CM चुनने के लिए हलचल तेज, ताज होटल पहुंचने लगे शिवसेना विधायक

चुनाव जीतने के बाद महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर कवायद शुरु हो गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 November 2024, 1:16 PM IST
google-preferred

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में चुनाव नतीजे आने के बाद अब सूबे के नए सीएम (CM) को लेकर भागदौड़ और अटकलें तेज हो गई है। राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर तरह- तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार महायुति (Mahayuti) को बंपर जीत (Win) मिलने के बाद सीएम पद को लेकर जबरदस्त हलचल है। सभी दल के नेता सीएम को लेकर अपने-अपने दावे कर रहे हैं। 

ताज होटल पहुंच रही शिंदे सेना
जानकारी के अनुसार एकनाथ शिंदे ने आज रविवार दोपहर बांद्रा में ताज होटल में सभी नवनिर्वाचित विधायकों के साथ बैठक करने का आह्वान किया है।  जानकारी के मुताबिक, शिवसेना (शिंदे) नेताओं की बैठक के लिए ताज लैंड्स होटल में पहुंचने लगे हैं।  थोड़ी देर में इस जगह पर एकनाथ शिंदे के पहुंचने की भी संभावना जताई जा रही है।  

विधानसभा में बैठक करेंगे महायुति दल के नेता
महायुति की सहयोगी पार्टियां विधायक दल के नेता का चुनाव करने के लिए विधानसभा की बैठक करेंगे।  आज देवेंद्र फडणवीस के सरकारी आवास सागर बंगले पर बीजेपी के कोर कमेटी की बैठक होगी, उसके बाद कल यानी सोमवार को विधानसभा की बैठक होगी, इस दौरान सभी निर्वाचित विधायक मौजूद रहेंगे। 

अजित पवार के आवास पर भी होगी मीटिंग
विधायक दल के नेता का चुनाव करने के लिए सभी विधायकों की मौजूदगी में एनसीपी (अजित पवार) के सरकारी आवास देवगिरी बंगले पर जल्द ही बैठक शुरू होगी।  विधायक दल के नेता का चुनाव करने के बाद महायुति के नेता दिल्ली में बीजेपी के टॉप लीडर्स के साथ बातचीत करके मुख्यमंत्री पद के बारे में फैसला लेने के लिए एक संयुक्त बैठक करेंगे।