

एक तरफ जहां कोरोना जैसी महामारी का कहर तो वही दूसरी तरफ शुक्रवार की सुबह तेज आंधी व बारिश के बीच कई जगह आकाशीय बिजली गिरी। वही कुशीनगर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई।
कुशीनगर: शुक्रवार की सुबह कुशीनगर जिले में तेज आंधी व बारिश के साथ कई जगह आकाशीय बिजली गिरी। जिसमें कई स्थानों पर आंधी पानी से लोगों का काफी नुकसान हुआ।
बता दें कि कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र के नगर पालिका वार्ड नम्बर तीन करमहा में आकाशीय बिजली गिरने से माँ-बेटे की मौके पर ही मौत गई।
मृतक 50 वर्षीय आरती पत्नी कन्हैया व उनका पुत्र 14 वर्षीय कृष्णा झोपडी़ में रहकर अपना गुजर बसर करते थे।
यह लोग नेटुवा जाति है। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी। वही सूचना मिलते ही क्षेत्रीय भाजपा विधायक पवन केडिया भी परिवार से मिलने पहुंचे।