कानपुर में बुलडोजर एक्शन के दौरान मां-बेटी की जलकर मौत, SDM, SHO सहित कई के खिलाफ केस, जानिये पूरा मामला

कानपुर में बुलडोजर एक्शन के दौरान मां-बेटी की जलकर मौत हो गई। इस घटना से यूपी का सियासी पारा बढ़ गया है। गांव में तनाव का माहौल है। मामले में SDM, लेखपाल, SHO सहित कई के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़िये मामले का पूरा अपडेट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 February 2023, 10:59 AM IST
google-preferred

कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश में कानपुर देहात में अवैध कब्जा हटाने के लिये की जा रही बुलडोजर कार्रवाई के दौरानएक झोपड़ी में लगी आग लग गई। आग की चपेट में आकर मां बेटी की जिंदा जलकर मौत हो गयी। इसके बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। मामले में SDM, लेखपाल, SHO सहित कई के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। घटना के बाद उत्तर प्रदेश का सियासी पारा भी बढ़ गया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार को निशाने पर लिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के मुताबिक कानपुर देहात की मैथा तहसील के एक गांव में अतिक्रमण हटाने के अभियान के दौरान एक झोपड़ी में आग लग गई। जिससे 45 वर्षीय प्रमिला दीक्षित और उसकी 21 वर्षीय बेटी नेहा  की जलकर मौत हो गई। प्रशासनिक अधिकारी यहां रूरा क्षेत्र के मडौली गांव में “ग्राम समाज” की भूमि से अतिक्रमण हटाने गए थे। मृतक मां प्रमिला और बेटी की मौत के साथ ही पति कृष्ण गोपाल दीक्षित भी बुरी तरह से झुलस गए हैं।

मां और बेटी की कथित हत्या की घटना के बाद पुलिस और ग्रामीणों के बीच भारी तनाव पैदा हो गया। घटना से नाराज ग्रामीणों ने एसडीएम के साथ प्रशासनिक अफसरों और पुलिस की टीम को दौड़ा लिया। जानकारी मिलने पर एसपी कानपुर देहात अन्य पुलिस अफसर के साथ मौके पर पहुंचे गये। 

बताया जाता है कि जिस घर को गिराया जा रहा था वो लोग खुद को आग लगाने की धमकी दे रहे थे.तभी प्रदर्शन के दौरान ही अचानक वहां पर आग लग गई, जिसमें मां-बेटी की जिंदा जलकर मौत हो गई। 

गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई है। घटना की जानकारी मिलते ही कानपुर रेंज के आईजी और एडीजी जून सहित मंडलायुक्त राजशेखर भी मौके पर पहुंचे।

पीड़ित ने कानपुर देहात के मैथा तहसील में तैनात एसडीएम ज्ञानेश्वर प्रसाद और रूरा थाना प्रभारी दिनेश कुमार गौतम समीर लेखपाल अशोक सिंह को आरोपी बनाया है। इस मामले में SDM, लेखपाल, SHO सहित कई के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

पीड़िच परिवार लगातार अपनी मांगों को लेकर अड़ा हुआ है। इसमें 50 लाख परिवार के लिए मुआवजा, घर के दो बेटों के लिए सरकारी नौकरी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से तत्काल प्रभाव से मुलाकात और साथ ही परिवार को आजीवन पेंशन की मांग रखी है।

मामले में कानपुर देहात पुलिस ने 11 नामजद लोगों के साथ-साथ एक कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। इस मुकदमे में कानपुर देहात के मैथा तहसील के एसडीएम ज्ञानेश्वर प्रसाद लूंगा, थाना प्रभारी दिनेश गौतम और लेखपाल अशोक सिंह को मुख्य आरोपी बनाकर 307, 302 जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है।