बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से अब तक 83 लोगों की मौत, भारी बारिश-बाढ का अलर्ट

डीएन ब्यूरो

बिहार के कई जिलों में गुरुवार को बारिश आफत बनकर बरसी। तेज बारिश और हवा के साथ आकाशीय बिजली गिरने से 83 लोगों की मौत हो गयी। पढिये पूरी खबर..

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


पटना/नई दिल्ली: बिहार के कई जिलों में गुरुवार को बारिश  बड़ी आफत बनकर बरसी। राज्य के कई जिलों में तेज बारिश और हवा के साथ आकाशीय बिजली गिरने से कम से कम 83 लोगों की मौत होने की खबर है। मृतकों की संख्या बढ सकती है। 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में इस आपदा और आंधी-बारिश में मारे गए 83 लोगों के परिवार वालों को 4-4 लाख रुपये आर्थिक मदद की घोषणा की है। उन्होंने इस घटना पर गहरा दुख जताया है।

तेज बारिश और आंधी के बाद आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कई जिलों में कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। उत्तर बिहार सहित कई जिलों में अभी भी लगातार बारिश हो रही है।

मौसम विभाग ने पहले ही गुरुवार और शुक्रवार को मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी कर दिया था। राज्य में अगले 72 घंटों के लिये फिर भारी बारिश और बाढ के लिये अलर्ट कर दिया गया है। 

असम में भी भारी बारिश  के कारण तिनसुखिया में एक पुल टूट गया, जिससे वहां के कुछ क्षेत्रों का संपर्क कट गया। 
 










संबंधित समाचार