बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से अब तक 83 लोगों की मौत, भारी बारिश-बाढ का अलर्ट
बिहार के कई जिलों में गुरुवार को बारिश आफत बनकर बरसी। तेज बारिश और हवा के साथ आकाशीय बिजली गिरने से 83 लोगों की मौत हो गयी। पढिये पूरी खबर..
पटना/नई दिल्ली: बिहार के कई जिलों में गुरुवार को बारिश बड़ी आफत बनकर बरसी। राज्य के कई जिलों में तेज बारिश और हवा के साथ आकाशीय बिजली गिरने से कम से कम 83 लोगों की मौत होने की खबर है। मृतकों की संख्या बढ सकती है।
#UPDATE 83 people have died due to thunderstorms in Bihar today; maximum 13 people lost their lives in Gopalganj district: State Disaster Management Department https://t.co/cHOmutIr0l
— ANI (@ANI) June 25, 2020
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में इस आपदा और आंधी-बारिश में मारे गए 83 लोगों के परिवार वालों को 4-4 लाख रुपये आर्थिक मदद की घोषणा की है। उन्होंने इस घटना पर गहरा दुख जताया है।
यह भी पढ़ें |
Bihar: बिहार में बिजली गिरने से कई लोगों की मौत
Bihar Chief Minister Nitish Kumar announces Rs 4 lakhs each for 83 people who lost their lives due to thunderstorms in the state. https://t.co/EtiX2gLgt7 pic.twitter.com/03hVtPtZYn
— ANI (@ANI) June 25, 2020
तेज बारिश और आंधी के बाद आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कई जिलों में कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। उत्तर बिहार सहित कई जिलों में अभी भी लगातार बारिश हो रही है।
मौसम विभाग ने पहले ही गुरुवार और शुक्रवार को मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी कर दिया था। राज्य में अगले 72 घंटों के लिये फिर भारी बारिश और बाढ के लिये अलर्ट कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
बिहार में आफत की बारिश, आकाशीय बिजली से 24 घंटे में 9 लोगों की मौत, सीएम नीतीश ने किया मुआवजे का ऐलान
Assam: A bridge damaged in Tinsukia's Baghjan following heavy rainfall in the region pic.twitter.com/IOiCNsDKyB
— ANI (@ANI) June 25, 2020
असम में भी भारी बारिश के कारण तिनसुखिया में एक पुल टूट गया, जिससे वहां के कुछ क्षेत्रों का संपर्क कट गया।