Monsoon Skin Care Tips: मानसून में चिपचिपी बेजान त्वचा से पाए मिनटों में छुटकारा, अपनाए ये स्किन केयर टिप्स

डीएन ब्यूरो

वातावरण में मौजूद उमस की वजह से व्यक्ति को ज्यादा पसीना आता है और उसकी त्वचा पर तेल जमा होने लगता है, जिससे ब्लैकहेड्स, पिंपल्स और त्वचा से जुडे़ इंफेक्शन की संभावना बढ़ जाती है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

मानसून स्किन केयर टिप्स (फाइल फोटो )
मानसून स्किन केयर टिप्स (फाइल फोटो )


नई दिल्ली: मानसून सीजन में बारिश और चिपचिपेपन के कारण त्वचा की चमक खो जाती है, और त्वचा बेजान दिखने लगती है। वातावरण में मौजूद उमस की वजह से व्यक्ति को ज्यादा पसीना आता है, और उसकी त्वचा पर तेल जमा होने लगता है।

जिससे ब्लैकहेड्स, पिंपल और त्वचा से इंफेक्शन की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में आपके चेहरे का निखार बनाए रखने के साथ आपको इन सभी समस्याओं से दूर रखने के लिए आपको बताते हैं। कुछ ऐसे मानसून बनाए रखने में आपकी मदद करेंगे। 

बारिश के दिनों में दिन में तकरीबन दो-तीन बार हल्का क्लींजर इस्तेमाल करना चाहिए ताकि स्किन के छिद्रं बंद न हो। इसके अलावा, प्योर ओटमील स्क्रब और पपीते का गूदा भी इस्तेमाल कर सकती है।

सबसे जरुरी होता है, समय समय पर स्क्रब करने से त्वचा से ऑयलीनेस और गंदगी निकल जाती है और आपको मुलायम और चमकजार स्किन मिलती है। ग्लोंइग और सेल्स से छुटकारा पाने के लिए एक्सफोलिएट जरुर करें। ऐसी बारिश के मौसम में मेकअप करना आसान नहीं होता है। इसलिए बेहतर है कि इस मौसम में वॉटरप्रूफ मेकअप का ही उपयोग करें और हल्का रखें। 










संबंधित समाचार