Monsoon in UP: गोरखपुर और आसपास के क्षेत्रों में मानसून की दस्तक, जानिये पूर्वांचल के मौसम का हाल

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर समेत आसपास के जिलों में मानसून ने तरीके से एंट्री मारी है, गोरखपुर के साथ ही पूरे पूर्वांचल का मौसम बदल गया है। पढ़िए मौसम का पूरा हाल डाइनामाइट न्यूज़ पर

पूर्वांचल में मानसून की दस्तक (फाइल फोटो)
पूर्वांचल में मानसून की दस्तक (फाइल फोटो)


गोरखपुर: भीषण गर्मी के बाद मंगलवार को आखिरकार गोरखपुर में मानसून ने एंट्री ले ली। गोरखपुर में मानसून की एंट्री के बाद उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिल गई। पहले तो सोमवार को गोरखपुर के कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हुई और फिर मंगलवार को जबरदस्त बारिश हुई। 

मौसम विभाग के अनुसार, गोरखपुर में बुधवार से झमाझम बारिश शुरू हो सकती है। मानसून की एंट्री के बाद से गोरखपुर सहित पूरे पूर्वांचल में बारिश की संभावना है।

मौसम विशेषज्ञ ने पांच दिन पहले ही संभावना जताई थी कि मंगलवार से गोरखपुर समेत पूरे पूर्वांचल में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विशेषज्ञ के पूर्वानुमान बुधवार गुरुवार व शुक्रवार को अच्छी बारिश की संभावना हैं। गर्मी से परेशान पूर्वांचल के लोगों को इस बारिश से काफी राहत मिली। गर्मी से बेहाल लोग जल्द ही अच्छे मौसम का लुत्फ उठाएंगे। 
 










संबंधित समाचार