Money Laundering Case : राकांपा विधायक रोहित पवार ईडी के समक्ष हुए पेश

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) विधायक रोहित पवार कथित महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में बृहस्पतिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 February 2024, 4:41 PM IST
google-preferred

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) विधायक रोहित पवार कथित महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में बृहस्पतिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए। 

रोहित पवार राकांपा प्रमुख शरद पवार के पोते हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पिछले 10 दिन में यह दूसरी बार है जब रोहित पवार ईडी के समक्ष पेश हुए हैं। कर्जत-जामखेड़ से विधायक रोहित से केंद्रीय एजेंसी ने इससे पहले 24 जनवरी को पूछताछ की थी।

यह भी पढ़ें: ईडी ने ‘इंडिया सीमेंट्स’ के कार्यालयों पर छापेमारी की

वह बृहस्पतिवार को दोपहर एक बजकर पांच मिनट पर दक्षिण मुंबई के बैलार्ड एस्टेट स्थित ईडी के कार्यालय पहुंचे।

इस दौरान उनके साथ परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे।

विधायक के पेश होने के दौरान शरद पवार की पत्नी प्रतिभा पवार पास में ही स्थित राकांपा कार्यालय में मौजूद रहीं।

यह भी पढ़ें: हेमंत सोरेन को रांची में PMLA अदालत में पेश किया गया

राकांपा प्रमुख शरद पवार और उनकी बेटी सुप्रिया सुले इस समय संसद सत्र को लेकर नयी दिल्ली में हैं।

राज्य भर से आए सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता यहां राकांपा कार्यालय और ईडी कार्यालय के पास जुटे और ईडी के समन के खिलाफ प्रदर्शन किया।

ईडी कार्यालय के पास काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया और कार्यालय की ओर से आने वाली सड़कों पर अवरोधक लगा दिये गये।