PM Modi ने लाला लाजपत राय को किया नमन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की जयंती पर उन्हें नमन किया।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 January 2020, 12:05 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की जयंती पर उन्हें नमन किया।

यह भी पढ़ें: Pariksha Pe Charcha 2020- पीएम मोदी ने दिया गुरु मंत्र, मूड ऑफ के सवाल पर कही ये बात

पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, “मां भारती के वीर सपूत पंजाब केसरी लाला लाजपत राय को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। देश की आजादी के लिए प्राण न्योछावर करने की उनकी गाथा देशवासियों को सदैव प्रेरित करती रहेगी।”

भारतीय स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय का जन्म 28 जनवरी 1865 को अभिभाजित भारत के पंजाब प्रांत के दुधिक (अब पाकिस्तान में) हुआ था। 30 अक्टूबर 1928 को लाहौर में साइमन कमीशन के खिलाफ आयोजित प्रदर्शन में लाठीचार्ज के दौरान लाला लाजपत राय बुरी तरह से घायल हो गए। इसके 18 दिनों बाद 17 नवंबर 1928 को उनका निधन हो गया। (वार्ता)