Modi 3.0 Cabinet: पीएम मोदी पहुंचे PMO, आज ही लेंगे कैबिनेट मीटिंग, दिल्ली में बैठकों का दौर, जानिये बड़े अपडेट

रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद नरेन्द्र मोदी अगले दिन सोमवार को पीएमओ पहुंच गये। दिल्ली में बेठकों का दौर जारी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 June 2024, 11:47 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: नरेन्द्र मोदी ने रविवार शाम को लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमत्री पद की शपथ ली। इसके साथ ही मोदी के नये मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों का भी शपथ ग्रहण हो चुका है।

शपथ ग्रहण के बाद पीएम मोदी सीधे एक्शन मोड में आ गये हैं। सोमवार को वे प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंचे और शाम को कैबिनेट बैठक करेंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मोदी कैबिनेट 3.0 के शपथ ग्रहण के शीघ्र बाद ही दिल्ली में बैठकों का दौर जारी है। कैबिनेट मंत्रियों से लेकर शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिये दिल्ली आये मुख्यमंत्री और राजनेता भी अलग-अलग बैठकें कर रहे हैं।

कैबिनेट का गठन होने के बाद अब सभी की निगाहें पोर्टफोलियो के बंटवारे पर है। अब देखना यह है कि मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में किस मंत्री के हिस्से में क्या आता है? मोदी 3.0 कैबिनेट में शामिल कुल कैबिनेट मंत्रियों में 25 बीजेपी के हैं और 5 मंत्री पद सहयोगी पार्टियों को दिए गए हैं। वहीं, स्वतंत्र प्रभार के साथ 5 सांसदों को राज्य मंत्री बनाया गया है।