Bihar MLC Election: बिहार में MLC चुनाव के बीच प्रत्याशी के काफिले पर धुआंधार फायरिंग, एक की मौत, चार घायल

डीएन ब्यूरो

बिहार में MLC चुनाव के बीच अपराध की बड़ी वारदात सामने आयी है। यहां एक प्रत्याशी के काफिले पर एके-47 से हमला किया गया है, इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं चार लोग घायल हुए है। जानिए पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर

बिहार में MLC चुनाव उम्मीदवार पर जानलेवा हमला
बिहार में MLC चुनाव उम्मीदवार पर जानलेवा हमला


सिवान (बिहार): सोमवार को बिहार में स्‍थानीय प्राधिकार के विधान परिषद यानी MLC की 24 सीटों पर चुनाव के लिए मतदान किया गया। मतदान के बाद देर रात बिहार के सिवान से MLC के निर्दलीय प्रत्याशी रईस खान के खाफिल पर एके-47 से हमला किया गया। रईस खान पर एके-47 से अंधाघुंध फायरिंग की गई। इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हमले में घायल दो लोग रइस खान के समर्थक है।

इस जानलेवा हमले में रइस खान तो बाल-बाल बच गए, लेकिन एक बाइक सवार को बिना किसी गलती के अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। इस हमले के विरोध में गांव के लोगों ने मंगलवार की सुबह सिवान के सिसवन में महाराणा चौक पर चक्का जाम कर दिया। 

जानकारी के मुताबिक MLC प्रत्याशी पर ये हमला हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गांव महुअल में हुआ था। देर रात कुछ अज्ञात बदमाशों ने निर्दलीय प्रत्याशी रईस खान पर बिना रूके लगातार गोली चलाने लगे। इस में रईस खान बच गए। वहीं एक बाइक सवार गोली की चपेट में आ गया और मौत की नींद हो गया। मृतक की पहचान विनोद कुमार यादव के रूप हुई है, जो सिसवन गांव का रहने वाला है। वहीं हमले में घायल हुए चारों लोगों में से एक की हालात बेहद नाजुक बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है, हालांकि अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है।  

इस हमले की सूचना मिलते ही SP, SDPO, नगर थाना इंस्पेक्टर, सराय ओपी प्रभारी सहित कई थानों के पुलिस सदर अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने घायलों से हमले को लेकर पूछताछ की और जानकारी लेने का प्रयास किया। इस घटना को लेकर एसपी ने बताया कि जल्द ही मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।   










संबंधित समाचार