

गोरखपुर-महराजगंज क्षेत्र के लिए MLC चुनाव की तैयारियां पूरी हो गई है। क्षेत्र के 5454 वोटर्स कल अपने मतदान के जरिये उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला करेंगे। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए MLC चुनाव से जुड़े जरूरी अपडेट
महराजगंज: गोरखपुर-महराजगंज स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में विधान परिषद सदस्य यानी MLC चुनाव की तैयारियां पूरी हो गई है। शक्रवार को शाम तक सभी पोलिंग पार्टियां बूथों पर पहुंच जाएंगी। इसके बाद अलगे दिन 9 अप्रैल को सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा, जो शा के 4 बजे तक होगा। इस बार चुनाव में क्षेत्र के सिर्फ दो प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर चल रही। इस टक्कर में भाजपा उम्मीदवार सीपी चन्द और समाजवादी पार्टी से रजनीश यादव शामिल है।
चुनाव को लेकर सभी वोटिंग बूथों सुरक्षा को लेकर कड़ें इंतजाम किए जाएंगे। सभी तहसीलों के SDM को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है।
गोरखपुर-महराजगंज क्षेत्र में कुल 33 बूथों पर मतदान होगा। इसमें सें गोरखपुर के 21 बूथों पर मतदान किया जाएगा और 12 वोटिंग बूथ महराजगंज के होंगे। महराजगंज के बूथों के लिए वहीं के कलेक्ट्रेट मुख्यालय से पोलिंग पार्टियां भेजी जाएंगी। वहीं गोरखपुर क्षेत्र के बूथों के लिए शुक्रवार की सुबह ही कचहरी क्लब ग्राउंड से पोलिंग पार्टियां रवान हो जाएगी। हर एक बूथ पर कुल तीन कर्मचारी रहेंगे, जिसमें क्रेंद्र सरकार के एक और राज्य सरकार के दो कर्मचारी होंगे।
वोटिंग पूरी होने के बाद दोनों ही जिलों के लिए सभी बूथों की मतपेटियां को गोरखपुर कचहरी क्लब ग्राउंड में ही लाया जाएगा। गोरखपुर कचहरी क्लब ग्राउंड को ही स्ट्ऱांग रूम बनाया गया है, 12 अप्रैल को होने वाली काउंटिंग भी यहीं पर होगी। कल क्षेत्र के 5454 मतदाता चुनाव मतपत्रों पर इन दोनों उम्मीदवार की किस्मत का फैसला करेंगे।