Breaking: आज़मगढ़ शराब कांड में बड़ी सफलता, विधायक रमाकांत यादव का करीबी गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

वर्ष 2022 में हुए चर्चित शराब कांड मामले में पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को दबोचा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 April 2025, 4:23 PM IST
google-preferred

आजमगढ़: अहरौला थाना पुलिस ने वर्ष 2022 में हुए चर्चित शराब कांड मामले में एक बड़ी सफलता हासिल की है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस ने इस मामले में फरार चल रहे 25,000 रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान विधायक रमाकांत यादव के करीबी के रूप में हुई है।

क्या है पूरा मामला

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) चिराग जैन ने मंगलवार को दोपहर करीब 2 बजे इस गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बताया कि यह मामला वर्ष 2022 का है, जिसमें शराब कांड के चलते कई लोगों की मौत हुई थी। इस गंभीर मामले में पूर्व विधायक रमाकांत यादव सहित चार लोगों को नामजद किया गया था। रमाकांत यादव को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

बाकी आरोपियों की तलाश तेज

अब पुलिस ने इस केस में फरार चल रहे एक और आरोपी को दबोच लिया है, जिस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। एएसपी चिराग जैन ने बताया कि पुलिस इस केस की गहराई से जांच कर रही है और बाकी आरोपियों की तलाश भी जारी है।

Published :