विधायक मनोज पांडेय पहुंचे मृतक के घर सांत्वना देने, बोले- दो दिन में गिरफ्तार होंगे हत्यारे

सरेनी थाना क्षेत्र में हुई युवक की हत्या मामले में आज विधायक मनोज पाण्डे ने परिजनों से मुलाकात की

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 April 2025, 9:55 PM IST
google-preferred

रायबरेली: बुधवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री व ऊंचाहार विधायक डॉ मनोज कुमार पांडेय ने थाना सरेनी क्षेत्र के मौनी मोहल्ला के रहने वाले मृतक अतुल तिवारी के पिता और माता से मिलकर ढाढ़स बंधाया। और हत्याकांड के तीन फरार आरोपियों को दो दिन में गिरफ्तार करने की बात कही।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा कि यह जघन्य हत्याकांड है। आरोपी बख्शे नहीं जाएंगे। उन्होंने मृतक के पिता राजेंद्र तिवारी और माता सुशीला तिवारी से मिलकर कहा कि अतुल के दो बच्चों को मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता दिलाई जाएगी और दोनों की शिक्षा की भी जिम्मेदारी लेता हूं।उन्होंने कोतवाल शिवाकांत पांडेय को तीन नामजद फरार आरोपियों को 2 दिन में गिरफ्तार करने की बात कही तथा नाली के विवाद को शीघ्र ही निस्तारण करने के लिए आदेशित किया।

उन्होंने पीड़ित के परिजनों से कहा कि हर कीमत में परिवार को न्याय मिलेगा।आरोपी चाहे जितनी पहुंच वाला हो बख्शा नहीं जाएगा।इस मौके पर भाजपा पूर्व अध्यक्ष अजय त्रिपाठी,मुन्ना तिवारी,पिंटू द्विवेदी,बच्चा बाजपेई,प्रभात कुमार पाण्डेय,राकेश द्विवेदी आदि तमाम लोग सैकड़ो संख्या में मौजूद रहे।

Published :