मिर्ज़ापुर: मोबाइल चोरी के आरोप में दो युवकों को दी ये सजा, जानिए पूरा मामला

यूपी के मिर्ज़ापुर जनपद में शुक्रवार को मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर दो युवकों को तालिबानी सजा दी गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 28 June 2024, 5:08 PM IST
google-preferred

मिर्ज़ापुर: जनपद के मड़िहान थाना क्षेत्र के ठकक नगर से हैरान करने वाली खबर सामने आयी है। मोबाइल चोरी के आरोप में दो युवकों को नीम के पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई की गई।  पीड़ितों को गांव से सिवान में ले जाकर दबंगों ने कई घंटे पिटाई की।  पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने तीन आरोपी युवकों को हिरासत में लिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना मड़िहान थाना क्षेत्र के ठकक नगर, खंतरा गांव की है।

जानकारी के अनुसार खंतरा गांव के दो युवकों को मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर गांव के ही कुछ दबंगों ने नीम के पेड़ से बांध कर पीटा। कई घंटों तक युवकों को यातनाए देते हुए पेड़ से बांध कर रखा गया। 

आदिवासी राहुल कोल अपनी ससुराल में रहता है। गुरुवार को सोते समय उसका मोबाइल गायब हो गया। इसके आरोप में दो युवकों को सिवान में उठा ले गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। 

पीड़ितों ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

पुलिस ने कहा कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर और पीड़ितों की   तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तीनों आरोपियों से हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है । आरोप सिद्ध होने पर कार्रवाई की जाएगी।
 

Published : 
  • 28 June 2024, 5:08 PM IST

Advertisement
Advertisement