Mirzapur The Film: मिर्जापुर फिल्म की हुई अनाउंसमेंट, फिर दिखेगा मुन्ना भैया का जलवा

‘मिर्जापुर’ के फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। ओटीटी पर जलवा बिखेरने के बाद अब यह सीरीज अब फिल्म के रूप में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 October 2024, 4:30 PM IST
google-preferred

मुंबई: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तहलका मचाने वाली मिर्जापुर अब फिल्म के रुप में बड़े परदे पर आ रही है। ओटीटी की सबसे पॉपुलर सीरीज में से एक मिर्जापुर के तीनों ही सीजन को ऑडियंस ने खूब प्यार दिया।

ऐसे में दीवाली से पहले फरहान अख्तर ने एक स्पेशल वीडियो शेयर करते हुए फैन्स को खुशखबरी दी। फरहान अख्तर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए वो कैप्शन में लिखते हैं- अब भौकाल भी बड़ा होगा और पर्दा भी। 

मुन्ना भैया की हुई वापसी

इस वीडियो में कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी), गुड्डू पंडित (अली फजल) के अलावा मुन्ना भैया (दिव्येंदु शर्मा) भी नजर आ रहे हैं, जिनका सीजन 3 में किरदार खत्म कर दिया गया था। ऐसे में मुन्ना भैया की वापसी से फैन्स के बीच उत्साह का लेवल भी हाई हो गया है। 

कालीन भैया के डॉयलाग से शुरुआत

इस वीडियो की शुरुआत कालीन भैया के डॉयलाग से होती है, जिसमें वो कहते दिख रहे हैं, 'गद्दी का महत्व तो आप जानते ही हैं...सम्मान, पावर, कंट्रोल। आपने भी मिर्जापुर अपनी-अपनी गद्दी पर बैठकर देखी होगी पर इस बार गद्दी से नहीं उठे तो रिस्क है।'

गुड्डू भैया का दमदार लुक 

कालीन भैया के बाद गुड्डू भैया की एंट्री होती है, जिसमें वे कहते है,  'रिस्क लेना हमारी यूएसपी है। अब जो है ना, सारा खेल बदल दिए हैं। क्या है कि मिर्जापुर आपके पास नहीं आएगा, आपको मिर्जापुर के पास आना पड़ेगा।'

मुन्ना भैया और कंपाउंडर दोस्त भी आएगा नजर

इसके बाद एंट्री होती है मुन्ना भैया की, जो एक दमदार डायलॉग के साथ एंट्री लेते हैं, 'हिंदी फिल्म के हीरो हैं बे हम... और हिंदी फिल्म तो थिएटर में ही देखी जाती है. बोले थे न, हम अमर हैं. और अब मिर्जापुर की गद्दी पर यहीं से बैठकर राज होगा.'

मुन्ना भैया के साथ उनके दोस्त कंपाउंडर की भी एंट्री होती है, जिसका किरदार भी पहले ही सीजन में खत्म कर दिया गया था। 

2026 में आएगी फिल्म

भैया फिल्म के अनाउंसमेंट के साथ मेकर्स ने  रिवील किया है कि 'मिर्जापुर- द फिल्म' 2026 में रिलीज होगी। इसके साथ ही 'मिर्जापुर' के ऑरिजिनल क्रिएटर पुनीत कृष्णा ही, फिल्म के भी राइटर होंगे। मिर्जापुर के तीनों सीजन में डायरेक्टर करने वाले गुरमीत सिंह ही इसे डायरेक्ट करेंगे।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com