OTT vs Cinema Hall: दर्शकों का ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर बढ़ता विश्वास, सिनेमा हॉल का भविष्य खतरे में?
OTT (ओवर द टॉप) प्लेटफार्म और सिनेमा हॉल के बीच बढ़ती प्रतिस्पर्धा में दर्शकों का स्वाद लगातार बदल रहा है। जबकि सिनेमा हॉल को बड़ा पर्दा और साउंड सिस्टम के लिए सराहा जाता है, OTT ने घर पर बैठकर फिल्मों का आनंद लेने के नए तरीके पेश किए हैं। क्या OTT के बढ़ते प्रचलन से सिनेमा हॉल का भविष्य खतरे में है?