Entertainment: क्राइम और सस्पेंस से भरपूर है जिमी शेरगिल की 'चूना', इस दिन देगी ओटीटी पर दस्तक

डीएन ब्यूरो

जिमी शेरगिल अभिनीत सीरीज 'चूना' तीन अगस्त से नेटफ्लिक्स पर प्रसारित की जाएगी। ओटीटी मंच ने मंगलवार को यह घोषणा की। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


मुंबई: जिमी शेरगिल अभिनीत सीरीज 'चूना' तीन अगस्त से नेटफ्लिक्स पर प्रसारित की जाएगी। ओटीटी मंच ने मंगलवार को यह घोषणा की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुष्पेंद्र नाथ मिश्रा इसके लेखक व निर्देशक हैं। ‘फ्लाइंग सॉसर’ के बैनर तले इसका निर्माण किया गया है।

शेरगिल ने कहा कि 'चूना' एक अभिनेता के तौर पर उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण रही।

उन्होंने कहा, ‘‘ मेरा झुकाव हमेशा से उन कहानियों की ओर रहा है जिसका हिस्सा बन मुझे मेरी क्षमताओं के बारे में पता चले। इसके अलावा, एक दर्शक के रूप में मुझे व्यक्तिगत रूप से ऐसी कहानियां पसंद हैं जो आकर्षक, किरदार पर आधारित हो और हमारी समृद्ध सांस्कृतिक पृष्ठभूमि को दुनिया के सामने लाए।’’

अभिनेता (52) ने एक बयान में कहा कि 'चूना' ने उन्हें यह मौका दिया और इसकी कहानी रोमांच से भरपूर है।

सीरीज 'चूना' में आशिम गुलाटी, विक्रम कोचर, चंदन रॉय, नमित दास, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, अतुल श्रीवास्तव, मोनिका और निहारिका लायरा दत्त जैसे कलाकार भी नजर आएंगे हैं।

‘ओवर द टॉप’ (ओटीटी) मंच पर इंटरनेट के माध्यम से फिल्म व अन्य डिजिटल सामग्री (कंटेंट) उपलब्ध कराई जाती है।










संबंधित समाचार