ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर अनुराग ठाकुर का बड़ा बयान, जानिये क्या कहा

डीएन ब्यूरो

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के समय में सबसे बड़े माध्यमों में से एक के रूप में उभरे ‘ओवर-द-टॉप’ (ओटीटी) मंच ने भौगोलिक सीमाओं को पाटा है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर


कोलकाता: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के समय में सबसे बड़े माध्यमों में से एक के रूप में उभरे ‘ओवर-द-टॉप’ (ओटीटी) मंच ने भौगोलिक सीमाओं को पाटा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ओटीटी मंच पर इंटरनेट के माध्यम से फिल्म और अन्य डिजिटल सामग्री उपलब्ध कराई जाती है।

ठाकुर ने कहा कि ओटीटी ने सीमाओं को पाटा है, दुनियाभर की सामग्री (कंटेंट) को पूरे विश्व के दर्शकों द्वारा स्वीकार किए जाने की संभावना बढ़ाई है।

उन्होंने कोरियाई सीरीज और फिल्मों का उदाहरण दिया।

ठाकुर ने शनिवार रात यहां आयोजित एक पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘‘सॉफ्ट पावर’ की कोई सीमा नहीं होती। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन ने ‘ओटीटी’ मंच को उभरने का व्यापक अवसर दिया।’’

उन्होंने कहा कि इस पर उपलब्ध सामग्री से विश्व में कहीं भी बैठे किसी भी व्यक्ति का दिल जीता जा सकता है।

ठाकुर ने इस अवसर पर ‘ओटीटी’ मंच पर उपलब्ध सामग्री के विनियमन पर भी बात की।

उन्होंने कहा, ‘‘इस सामग्री को परिवार देखता है। विनियमन के मुद्दे पर मैं आपसे यह सवाल पूछता हूं।’’

केंद्रीय मंत्री ने एक अन्य संदर्भ में यह भी बताया कि पिछले दिनों ‘इंडियन प्रीमियर लीग’ (आईपीएल) के मैच टीवी से अधिक मोबाइल फोन पर देखे गए।










संबंधित समाचार