Khesari Lal: भोजपुरी स्टार खेसारी लाल की ये बड़ी मन्नत हुई पूरी, माता विंध्यवासिनी के चरणों में नवाया शीश
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में स्थित विंध्याचल धाम में अभिनेता खेसारी लाल ने माता विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मिर्जापुर: भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल अपनी फिल्म 'रंग दे बसंती' को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिलने के बाद मंगलवार को विंध्याचल धाम पहुंचे और माता विंध्यवासिनी की पूजा-अर्चना की।
उन्होंने मां के धाम में विधिवत पूजा-अर्चना करने के बाद डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में कहा कि मन्नत पूरी होने पर वह मां के दरबार में पहुंचे।
यह भी पढ़ें |
Mirzapur: रेलवे स्टेशन पर दुल्हे से बिछड़ी नई-नवेली दुल्हन, फिर..
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार तीर्थ पुरोहित देवता पांडेय ने बताया कि खेसारी लाल को जब भी वाराणसी आने का मौका मिलेगा, वे माता के दरबार में हाजिरी लगाने जरूर आएंगे ।
तीर्थ पुरोहित ने बताया कि खेसारी लाल ने पिछले माह माता के धाम में आकर मन्नत मांगी थी। उन्होंने सेंसर बोर्ड में फंसी 'रंग दे बसंती' फिल्म के रिलीज होने की प्रार्थना की थी।
यह भी पढ़ें |
मिर्जापुर में तस्कर की 15 करोड़ 64 लाख रुपये की अवैध संपत्ति कुर्क, जानिए पूरा मामला
उन्होंने बताया कि माता रानी ने प्रार्थना सुनी और फिल्म सेंसर बोर्ड से पास हो गई। माता रानी की कृपा मिलने के बाद खेसारी लाल मंगलवार को धाम में पहुंचे और पूजन किया।
विंध्याचल धाम में पहुंचे खेसारी लाल ने पहले विघ्नहर्ता गणपति का पूजन-अर्चन किया। इसके बाद उन्होंने माता विंध्यवासिनी का पंचोपचार पूजन किया। इस दौरान तीर्थ पुरोहित देवता पांडेय ने दर्शन और पूजन कराया।