रायबरेली: यूपी के राज्यमंत्री के भाई की गाड़ी हुई हादसे का शिकार, तीन घायल, जानें पूरा मामला

यूपी के रायबरेली में लोडर को बचाने के प्रयास में यूपी के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह के भाई की कार हादसे का शिकार हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 22 June 2024, 11:45 AM IST
google-preferred

रायबरेली: प्रदेश सरकार के राज्मंयत्री दिनेश प्रताप सिंह के भाई व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह की गाड़ी लोडर को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर हाईवे के किनारे गड्ढे में पलट गई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मामला भदोखर थाना क्षेत्र के मुंशीगंज औघड़ आश्रम के पास का है जहां मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के भाई अवधेश प्रताप सिंह अपनी फॉर्च्यूनर कार से पूर्णिमा के दिन डलमऊ गंगा स्नान करने जा रहे थे।

औघड़ आश्रम के पास सामने से आ रहे लोडर को बचाने के चक्कर में उनकी फॉर्च्यूनर गाड़ी अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गई।

गाड़ी पलटते ही उसमें सवार लोगों में चीख पुकार मच गई स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी में फंसे सभी तीनों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, गनीमत यह रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। सभी को मामूली चोटें आई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हाइड्रा की मदद से गाड़ी को किनारे करवाया।

Published : 
  • 22 June 2024, 11:45 AM IST

Advertisement
Advertisement