रायबरेली में सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन मेला, जनता को अनोखे अंदाज में किया गया जागरूक

रतापुर में आयोजित तीन दिवसीय प्रदर्शनी में आज अंतिम दिन राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह अवलोकन करने पहुँचे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 27 March 2025, 6:21 PM IST
google-preferred

रायबरेली: सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन थीम पर आयोजित मेला अपने तीसरे एवं अंतिम दिन पर पहुंच गया। यह मेला उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया है। यह मेला राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया, जिसमें कई विभागों ने अपनी योजनाओं एवं विकास कार्यों को प्रदर्शित किया।

स्वतंत्र प्रभार मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने भाग लिया

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,  मेले के तीसरे एवं अंतिम दिन उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री *दिनेश प्रताप सिंह* मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी तथा आम लोगों को इनका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।

विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि यह मेला आम नागरिकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देने एवं उन्हें सरकारी सुविधाओं का लाभ दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले की सभी तहसीलों में इस तरह के मेले आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक लोग सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक हो सकें।

जनता को जागरूक करने का प्रयास

योगी सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर पूरे प्रदेश में इस तरह के मेले आयोजित किए गए हैं। इन मेलों के माध्यम से जनता को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है, ताकि वे इनका लाभ उठा सकें। साथ ही अब तक किए गए विकास कार्यों का ब्यौरा भी जनता के सामने प्रस्तुत किया जा रहा है।
इस अवसर पर अनेक गणमान्य व्यक्ति, सरकारी अधिकारी, स्थानीय नागरिक एवं लाभार्थी मौजूद थे। मेले में विभिन्न स्टालों पर लोगों को योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया को भी सरल बनाया गया, ताकि वे मौके पर ही इनका लाभ ले सकें।

Published : 
  • 27 March 2025, 6:21 PM IST

Advertisement
Advertisement