

यूपी के गोरखपुर में अब गांव व कस्बों में होने वाले आगजनी को मिनी फायर ब्रिगेड काबू करेगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) के सराहनीय पहल पर अब गांव व कस्बों में होने वाले आगजनी को मिनी फायर ब्रिगेड काबू करेगी। दुर्गा पूजा पंडालों की सुरक्षा में मिनी फायर ब्रिगेड अलर्ट रहेगी। साथ ही किसी भी प्रकार के आगजनी में आग बुझाने के लिए सबसे पहले जाएगी, जिससे आम जनता को बहुत राहत मिल सकेगा।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक भीड़भाड़ व जाम को लेकर बड़ी गाड़ियां स्थल पर पहुंचने में देर हो जाती थी, जिसके वजह से गाड़ी पहुंचने में समय लग जाता है। इसी के मद्देनजर सरकार की नई पहल सामने आई है। प्रत्येक थाना क्षेत्रों में यह बुलेट फायर वाहन उपलब्ध होगी।
अलर्ट पर मिनी फायर ब्रिगेड
इसके साथ ही बाजार में मिनी फायर ब्रिगेड (Mini Fire Brigade) से सकरी गली में भी आग पर काबू पाया जा सकेगा। इसकी पानी फेंकने की क्षमता 60 फीट ऊंचाई तक है। मिली जानकारी के अनुसार सिर्फ सजनवा में फायर पुलिस स्टेशन पर यह फायर मोबाइल बाइक उपलब्ध है। विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों की सुरक्षा में मिनी फायर ब्रिगेड अलर्ट पर रहेगी।