Milkipur By Election 2025 : वोटिंग के बीच अवधेश प्रसाद का वीडियो वायरल; ये करते दिखे सांसद

मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव जारी है। इस बीच, सपा सांसद अवधेश प्रसाद का एक वीडियो सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 February 2025, 11:12 AM IST
google-preferred

मिल्कीपुर: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर बुधवार को उपचुनाव जारी है। इस बीच, समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे भगवान हनुमान और भगवान भोलेनाथ की पूजा करते नजर आ रहे हैं। मिल्कीपुर उपचुनाव को सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ विपक्षी सपा और खुद अवधेश प्रसाद के लिए भी साख का सवाल माना जा रहा है।

अवधेश प्रसाद का पूजा करते हुए वीडियो वायरल
वीडियो में अवधेश प्रसाद पूजा घर में बैठे हुए हैं। उनके सामने भगवान राम के अनन्य भक्त हनुमान जी की एक बड़ी सी तस्वीर रखी हुई है, और हनुमान जी के आस-पास अन्य देवी-देवताओं की भी तस्वीरें हैं। इस वीडियो में वे हाथ में हनुमान चालीसा लिए हुए हैं और भगवान हनुमान की आराधना कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने भगवान भोलेनाथ की भी स्तुति की है। इस वीडियो को बीजेपी के आक्रामक प्रचार और "सनातन विरोधी" होने के आरोपों का काउंटर करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी और सपा दोनों ही पार्टी के लिए यह चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है।

बीजेपी और सपा के बीच सख्त मुकाबला
मिल्कीपुर उपचुनाव के दौरान, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आचार संहिता लागू होने के बाद 2 रैलियां कीं। सीएम योगी ने अपनी सभाओं में भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण और अयोध्या में चल रही विकास योजनाओं को प्रमुखता से रखा। साथ ही, उन्होंने अवधेश प्रसाद को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए आरोप लगाया कि वे राम मंदिर के निर्माण से लेकर महाकुंभ तक के विरोधी रहे हैं। बीजेपी ने सपा पर सनातन धर्म विरोधी होने का आरोप लगाया है और अवधेश प्रसाद को दलित बिटिया के रेप के आरोपी मोईद खान का भक्त तक बता दिया।

उपचुनाव में अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद चुनावी मैदान में 
इस उपचुनाव में सपा ने अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को चुनावी मैदान में उतारा है। खुद अवधेश प्रसाद इस सीट के प्रभारी हैं। बीजेपी की ओर से चंद्रभान पासवान मैदान में हैं, जबकि कांग्रेस इस सीट पर सपा का समर्थन कर रही है। बसपा ने इस उपचुनाव में भाग नहीं लेने का फैसला किया है।

अवधेश प्रसाद का भावुक पल
मिल्कीपुर उपचुनाव में सनातन धर्म विरोधी इमेज का असर न हो, इसे लेकर सांसद अवधेश प्रसाद ने एक बार फिर धार्मिक भावनाओं को सामने लाया। दलित बिटिया के शव मिलने पर उन्होंने मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम को याद करते हुए फूट-फूटकर रोते हुए अपनी संवेदनाओं का इज़हार किया था। अब उनके हनुमान और भोलेनाथ की पूजा करते हुए वीडियो ने सपा और बीजेपी दोनों के बीच की राजनीति को और भी दिलचस्प बना दिया है। वहीं इस उपचुनाव का परिणाम केवल इस सीट के लिए नहीं, बल्कि दोनों प्रमुख पार्टियों की साख और धर्म के मुद्दे पर उनकी राजनीतिक सोच के लिए भी अहम साबित होगा।