MI vs RCB IPL 2025: जसप्रीत बुमराह के आने से Mumbai Indians की सुधरेगी हालत? या RCB देगी कोई चकमा?

7 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने होंगी दो बड़ी टीमें, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर! डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिए कौन सी टीम मारेगी बाजी

Updated : 6 April 2025, 8:07 PM IST
google-preferred

मुंबई: IPL 2025 का सबसे हाई-वोल्टेज मुकाबला अब बस कुछ ही घंटे दूर है! 7 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने होंगी दो बड़ी टीमें, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर! कौन मारेगा बाज़ी, कौन करेगा वापसी, सब जानेंगे इस मैच प्रीव्यू में!

इस सीज़न दोनों ही टीमें उतार-चढ़ाव भरे प्रदर्शन से गुज़री हैं। मुंबई इंडियंस को जहां हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में अब तक स्थिरता नहीं मिल पाई है, वहीं रजत पाटीदार की कप्तानी में RCB ने कुछ दमदार प्रदर्शन किए हैं पर जीत की लय वो भी नहीं पकड़ पाए।

दोनों टीमों के लिए ‘करो या मरो’ मुकाबला

7 अप्रैल को होने वाला ये मुकाबला दोनों के लिए ‘करो या मरो’ से कम नहीं होगा। अब तक IPL में MI और RCB के बीच 33 मुकाबले हो चुके हैं। इनमें से मुंबई ने 19 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि RCB ने 14 बार बाज़ी मारी है। IPL 2024 में जब ये टीमें आमने-सामने आई थीं, तो मुंबई इंडियंस ने 7 विकेट से मैच अपने नाम किया था। 2023 में दोनों ने एक-एक मुकाबला जीता था। यानी, टक्कर बराबरी की रही है।

MI को मिला बुमराह का साथ

MI इस मैच में एक खास उम्मीद के साथ उतरेगी क्योंकि टीम को अपने सुपरस्टार जसप्रीत बुमराह की वापसी की सौगात मिल चुकी है। वह फिट हैं और स्क्वॉड से जुड़ चुके हैं, और RCB के खिलाफ एक्शन में नजर आ सकते हैं। हालांकि, पिछला मैच LSG के खिलाफ टीम 12 रन से हार गई थी। रोहित शर्मा चोट के कारण नहीं खेले, लेकिन अगर वह वापसी करते हैं तो ओपनिंग में मजबूती आ सकती है। सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, तिलक वर्मा, और युवा नमन धीर जैसे नाम टीम को बैलेंस देते हैं।

MI की संभावित प्लेइंग इलेवन

संभावित प्लेइंग इलेवन की बात करें तो मुंबई इंडियंस की टीम में रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (WK), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (C), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार हो सकते हैं।  

RCB का क्या है स्टेटस?

RCB ने अपने पिछले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 8 विकेट से हार झेली थी। टीम के स्टार प्लेयर्स, विराट कोहली, लिविंगस्टोन और सिराज पर सबकी नज़रें टीकी होंगी। खासकर लिविंगस्टोन, जिन्होंने पिछले मैच में शानदार अर्धशतक जड़ा था। विराट कोहली इस मैच में बड़ी पारी खेलकर टीम को लीड दिला सकते हैं।

RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन
RCB की तरफ से संभावित प्लेइंग इलेवन में विराट कोहली, फिल सॉल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (C), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (WK), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल हो सकते हैं। 

कैसे है पिच?

वानखेड़े स्टेडियम की पिच की बात करें तो ये पिच हमेशा से बल्लेबाज़ों की पसंदीदा रही है। पहली पारी में अच्छी बल्लेबाज़ी होती है, लेकिन तेज़ गेंदबाज़ों को नई गेंद से मदद भी मिलती है। दूसरी पारी में ओस का असर देखने को मिलता है, जिससे गेंदबाज़ों को विकेट निकालना मुश्किल हो जाता है।
तो जो भी टीम टॉस जीतेगी, वो पहले गेंदबाज़ी करना पसंद कर सकती है।

वैसे तो दोनों टीमों के पास स्टार प्लेयर्स हैं, लेकिन फर्क डाल सकती है MI की बुमराह वाली वापसी और वानखेड़े का घरेलू फायदा। RCB के लिए लिविंगस्टोन और कोहली बड़ी भूमिकाएं निभा सकते हैं, पर MI अगर टॉस जीते और बुमराह शुरुआती विकेट निकाल दें तो मैच का रुख एकतरफा हो सकता है। ये एक हाई-स्कोरिंग मुकाबला भी हो सकता है। ऐसे में यहां रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि, इस मैच को कौन जीतेगा?

तो तैयार रहिए एक धमाकेदार मुकाबले के लिए, क्योंकि 7 अप्रैल की रात वानखेड़े में क्रिकेट का रोमांच अपने चरम पर होगा! इसके अलगे मुकाबले की बात करें इसके बाद 8 अप्रैल को दो बड़े मुकाबले होने वाले हैं। पहला मैच KKR और LSG के बीच होगा, तो दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स और CSK आमने सामने होंगे।  

Published : 
  • 6 April 2025, 8:07 PM IST

Advertisement
Advertisement