Weather: 5 राज्यों में बारिश का रेड अलर्ट, दिल्ली-NCR का जानें हाल

भारतीय मौसम विभाग ने 5 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पढ़े डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Updated : 27 August 2024, 7:59 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली सहित उत्तर और उत्तर-पश्चिम भारत के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। IMD ने 5 राज्यों के लिये रेड अलर्ट जारी किया है।

बता दें कि साउथ गुजरात (South Gujarat) के वडोदरा, सूरत, भरूच, नवसारी, वलसाड, अमरेली और भावनगर जिलों में भारी बारिश हो रही है, जिससे हजारों लोगों के बाढ़ में फंसे होने की आशंका है। यह बारिश (Rain) का दौर अगले 29 अगस्त तक जारी रहने की संभावना है।

दिल्ली एनसीआर में बारिश का येलो अलर्ट जारी 
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक भारतीय मौसम विभाग ने 27 अगस्त को दिल्ली एनसीआर (Delhi Ncr) में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया कि मंगलवार को 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं (Wind) चलने और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। 

गोवा और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का पूर्वानुमान
IMD के मुताबिक उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान (Rajasthan) व गुजरात, गोवा (Goa) और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है। अगले दो दिन में इसके और तेज होने और पश्चिम बंगाल (West Bengal) के गंगा तटीय क्षेत्र, उत्तरी ओडिशा और झारखंड (Jharkhnad) की ओर बढ़ने की संभावना है। इसकी वजह से इन राज्यों के अधिकतर जिलों में भारी बारिश की संभावना है।

Published : 
  • 27 August 2024, 7:59 AM IST