महराजगंज: DM कार्यालय में तैनात कर्मचारी से 3 हजार की ठगी, जानिए पूरा मामला

जनपद के जिलाधिकारी कार्यालय में तैनात कर्मचारी से साइबर ठगों ने मंगलवार को तीन हजार रुपए की ठगी कर ली। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर

Updated : 5 September 2024, 12:11 PM IST
google-preferred

महराजगंज: (Maharajganj) जनपद के जिलाधिकारी कार्यालय (DM Office) में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी (Employee) से साइबर ठगों (Cyber ​​thugs) ने मंगलवार को तीन हजार रुपए का चूना लगा (Fraud) दिया। फोन कर के मौसेरे भाई के इलाज कराने के नाम पर खाते में पैसा मंगवाया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार जनपद के जिलाधिकारी कार्यालय में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी धर्मनाथ के पास बीते तीन सितंबर को लगभग दो बजे दोपहर को 9068355063 नंबर से फोन आया और कहा कि मौसी के लड़के का इलाज कराना है तत्काल पैसा भेज दीजिए।

कर्मी सोच में पड़ते हुए खुद के पास पैसा न होने की वजह से एक कांस्टेबल से बोलकर उधार के नाम पर बृजकिशोर नाम से चलने वाले आनलाइन दो हजार, एक बार और एक हजार, एक बार यानि दो बार में पैसे भेजवा दिए। उसके बाद कर्मी को पता चला कि मेरे साथ साइबर ठगी हो गया है।

कर्मचारी के मोबाइल पर पहले ठगों ने भेजा 25 हजार का फर्जी मैसेज

ठगों ने कर्मचारी से पैसे मंगवाने के लिए पहले उसके मोबाइल नंबर पर 25000 हजार के फर्जी मैसेज भेज कर विश्वास में ले लिए। मैसेज तो आ गया लेकिन खाते में पैसा नहीं आया। कर्मचारी यह सोचने लगा कि कोई अपना ही होगा। जब वह 25 हजार भेज सकता है तो मैं तीन हजार क्यों नहीं भेज सकता।

यह सोचते हुए जिलाधिकारी कार्यालय में तैनात कर्मचारी कांस्टेबल से उधारी के नाम पर पैसे तो भेजवा दिए। लेकिन बाद में पता चला कि ठगों ने इनके भोलेपन का इस्तेमाल कर लिया है।

Published : 
  • 5 September 2024, 12:11 PM IST

Advertisement
Advertisement