महराजगंज: नौतनवा में मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौके पर मौत, सड़क किनारे पड़ा मिला शव

नौतनवा में सड़क के किनारे मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। मौके पर ही मौत हो गई। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 December 2023, 1:06 PM IST
google-preferred

 नौतनवा(महराजगंज) नौतनवा थाना क्षेत्र के बाईपास रोड पर आज भोर में एक व्यक्ति की सड़क के पटरी पर शव मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्ट मार्टम हेतु भेज दिया।

बताया जा रहा मृत व्यक्ति सिघोरवा थाना नौतनवा निवासी सुदर्शन पुत्र मोती है जो स्थानीय लोगों के अनुसार मानसिक रूप से विक्षिप्त थे अक्सर उन्हें यहां घूमते हुऐ देखा जाता था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के मुताबिक आज  सुबह नौतनवा थाना क्षेत्र के नौतनवा बाईपास पर सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव ग्रामीणों ने देखा जिसकी सूचना तत्काल पुलिस दिया।

मौके पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे नौतनवा थानाध्यक्ष शव को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गए। इस प्रकरण में थानाध्यक्ष नौतनवा ने बताया कि शव को कब्जे में लिया गया है।

मृतक व्यक्ति की पहचान सुदर्शन पुत्र मोती निवासी सिहोरवा के रूप में हुई है जो मानसिक रूप से विक्षिप्त था। बताया जा रहा है रात में किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हुई है

No related posts found.