PM Surya Ghar program In Varanasi: पीएम सूर्य घर कार्यक्रम एवं मॉडल विलेज की स्थापना हेतु बैठक आयोजित

डीएन ब्यूरो

यूपी के वाराणसी में पीएम सूर्य घर कार्यक्रम एवं मॉडल विलेज की स्थापना हेतु एक बैठक आयोजित की गई। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

आयोजित बैठक
आयोजित बैठक


वाराणसी: जिले में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में पीएम सूर्य घर कार्यक्रम (PM Surya Ghar program) एवं मॉडल विलेज (Model Village) की स्थापना हेतु एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह पीएम सूर्य घर कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार ग्रामीण क्षेत्रो में भी कैम्प के माध्यम से करायें।

मॉडल सोलर विलेज की स्थापना हेतु नाम 
पचाई ( वि. ख. आराजी लाइन), अकोढा ( वि. ख. बड़ा गांव ), महदा ( वि ख. चोलापुर), खानपुर ( वि. ख. चिरईगाव), चमाव (वि. ख. हरहुवा), नेवडा ( वि ख. पिंडरा ), पूरेबरियार (वि ख. सेवापुरी) एवं कनियारा (वि. ख. काशी विद्यापीठ)  हैं।

बताते चलें कि पीएम सूर्य घर कार्यक्रम में वाराणसी में कुल 7614 घरों को योजना से जोड़ा जा जुका है। विगत एक माह में लगभग 3500 सौर सयंत्रों को द्रुत गति से जोड़ा जा चूका है। बैठक में नेडा के श्री संदीप विश्वास (पीओ) वाराणसी,  श्री एसडी दूबे (आरएमआई), श्री उपकारी नाथ त्रिपाठी (आरएमआई), श्री चन्द्र प्रकाश गौतम (आरईसी), अधिशाषी अभियंता चिरईगाव, यूपीनेडा सोलर वेंडर्स एवं अन्य कार्यकारी उपस्थित रहे।










संबंधित समाचार