कानपुर: शौचालय बनाने के लिए विकास भवन में हुई बैठक

कल्याणपुर स्थित प्रतापपुर गाँव को शौचमुक्त बनाने के लिए मंगलवार को सीडीओ अरुण कुमार ने विकास भवन सभागार में बैठक ली। बैठक में ओडीएफ से सम्बंधित ग्रामस्तर की टीम व नोडल अधिकारियों भी मौजूद रहें।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 May 2017, 3:44 PM IST
google-preferred

कानपुर: स्वच्छ भारत मिशन के तहत कल्याणपुर स्थित प्रतापपुर गाँव के कुछ चयनित गाँवों को शौचमुक्त बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है। मंगलवार को सीडीओ अरुण कुमार ने शौचालय बनाने के लिए विकास भवन सभागार में बैठक ली।

ग्रामीणों से बातचीत करते सीडीओ अरुण कुमार

बैठक में ओडीएफ से सम्बंधित ग्रामस्तर की टीम व नोडल अधिकारी भी मौजूद रहे। बता दें कि बैठक खत्म होने के बाद सीडीओ ने अपनी टीम के अधिकारियों के साथ प्रतापपुर गाँव और क्षेत्रों में जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से बात भी की।

Published :