Cheating in CTET: यूपी एसटीएफ ने सीटेट पेपर आऊट कर अभ्यार्थियों से मोटी रकम लेने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स ने सीटेट की परीक्षा का पेपर आऊट कराकर अभ्यार्थियों से मोटी रकम लेकर भर्ती कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



मेरठ: यूपी एसटीएफ ने मंगलवार को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा  (Central Teacher Eligibility Test) का पेपर आऊट कराकर अभ्यार्थियों से मोटी रकम लेकर भर्ती कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया। एसटीएफ ने गिरोह के दो सदस्यों को भी गिरफ्तार किया। दोनों गिरफ्तार आरोपी टेट समेत प्रतियोगी परीक्षाओं का पेपर आऊट कराने में वांछित है। पेपर आउट कराने के मामले में एक आरोपी पहले भी जेल जा चुका है। आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है।

एसटीएफ ने एक गोपनीय सूचना के आधार पर दोनों आरोपियो को मंगलवार सुबह 11.45 बजे, कैलाशी नर्सिंग होम के तिराहा, कंकरखेड़ा बाईपास मेरठ से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान सोमबीर निवासी ग्राम-खिड़वाली, थाना सदर, जनपद रोहतक, हरियाणा और
महक सिंह निवासी ग्राम-गोधरपुर दीवाना, थाना जमुनापार, मथुरा के रूप में की गई।  

गिरफ्तार आरोपियों के पास से 2 सी-टेट एडमिट कार्ड, 3 मोबाईल फोन, 2 आधार कार्ड, पेन कार्डऔर स्वीफ्ट डिजायर कार बरामद की गई। 

एसटीएफ को सी-टेट की परीक्षा में नकल कराने की शिकायतें प्राप्त हुई थी। इसके लिये एसटीएफ ने नकल कराने में संलिप्त लोगों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही एवं गिरफ्तारी की योजना बनाई गई। इसके लिये एक टीम का गठन किया गया था। मेरठ की टीम को अभिसूचना संकलन की कार्यवाही के दौरान जानकारी मिली कि थाना कोतवाली, जनपद शामली से टेट का पेपर आऊट कराने में वांछित हरियाणा का रहने वाला सोमबीर आज आयोजित होने वाली सी-टेट की परीक्षा में भी पेपर आऊट कराकर अभ्यार्थियों से मोटी रकम लेकर भर्ती कराने की फिराक में है और कंकरखेड़ा बाईपास कैलाशी नर्सिंग होम पर आने वाला है।

एसटीएफ की टीम इस सूचना के बाद मुखबिर के बताये गये स्थान पर पहुंची। कुछ समय पश्चात वहां एक सिल्वर रंग की स्वीफ्ट डिजायर गाड़ी कैलाश नर्सिगं होम के पास आकर रूकी, जिसमें 02 व्यक्ति गाड़ी से नीचे उतरे, जिन्हें मुखबिर की निशादेही पर दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों के पास से 2 सी-टेट एडमिट कार्ड बरामद किये गये। 

गिरफ्तार अभियुक्त सोमबीर ने पूछताछ में बताया कि वह रोहतक, हरियाणा में ढाबा चलाता है तथा महक सिंह व अन्य के साथ मिलकर कई वर्षो से पेपर आऊट कराकर अभ्यार्थियों से मोटी रकम लेकर पेपर पढ़ाने व बेचने का काम करते हैं। आज होने वाली सी-टेट परीक्षा का पेपर भी इसके पास आने वाला था, जिसे वह अभ्यार्थियों को पढ़ाता। आज वह पेपर आने पर अभ्यर्थियों को पेपर देने व उनसे पैसे लेने मेरठ आया था। सोमबीर वर्ष 2018 में आयोजित ग्रुप-डी की परीक्षा में नकल कराने के मामले में थाना साइबर थाना सेक्टर-36 नोएडा से जेल जा चुका है।

महक सिंह ने पूछताछ मे बताया कि वह मथुरा में प्रोपर्टी डीलिंग का कार्य करता है तथा काफी वर्षो से पेपर आऊट कराने के धंधे में लिप्त है। वह प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लेकर अभ्यर्थियों को पढ़वाता है। 13 जनवरी 2023 को हुई सी-टेट का पेपर उसके पास आ गया था, जो उसने सोमबीर को लगभग 02 घण्टे पहले ही व्हाटसप पर भेज दिया था। इसके अलावा अन्य व्यक्तियों को भी पेपर दिया था, जो उन्होंने अपने-अपने अभ्यर्थियों को पढ़वाया था। आज का होने वाला सी-टेट का पेपर भी इसके पास आने वाला था, जिसे वह सोमबीर के माध्यम से एक व्यक्ति को देने व पेपर की एवज में पैसा लेने के लिये सोमबीर के साथ मेरठ आया था। 

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ पर में धारा 420/467/468/471/120बी के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया है। दोनों आरोपियो के खिलाफ अग्रिम कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।










संबंधित समाचार