मेरठ: दबंग ने नाबालिग लड़की को किया अगवा, पीड़ित परिवार ने पुलिस पर लगाया मिलीभगत का आरोप

उत्तर प्रदेश के मेरठ में नेवी अफसर की नाबालिग बहन को क्षेत्र का ही एक दबंग उठाकर ले गया। इस घटना के बाद पीड़ित के परिवार ने पुलिस पर धमकाने का आरोप लगाया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें क्या है पूरा मामला…

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 December 2018, 11:41 AM IST
google-preferred

मेरठ: इंचोली थाना क्षेत्र निवासी एक नाबालिग किशोरी को क्षेत्र का एक दबंग युवक उठाकर ले गया। पीड़िता का परिवार अपने रिटायर्ड मर्चेंट नेवी अधिकारी भतीजे के साथ गुरुवार को IG से मिलने पहुंचा।

यह भी पढ़ें: मेरठ: एथलेटिक्स छात्रा ने इंस्टिट्यूट संचालक पर अश्लील हरकतें व छेड़छाड़ का लगाया आरोप

नेवी अधिकारी ने फूट फूट कर रोते हुए पुलिस पर आरोपियों से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए बताया कि खरदौनी निवासी उसकी नाबालिग चचेरी बहन को क्षेत्र का रहने वाला अमरित नाम का दबंग युवक बीती 20 सितंबर को बहला-फुसलाकर ले गया।

यह भी पढ़ें: फिल्म जीरो का घंटाघर दिखाने के बहाने शाहरुख ने युवती को फंसाया.. दोस्तों संग किया सामूहिक दुष्कर्म

नेवी अधिकारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस आरोपियों के दबाव में है, उसकी बहन की तलाश करने की बजाय पुलिस धमका रही है कि उन्होंने आरोपियों से समझौता नहीं किया तो उसके पूरे परिवार को जेल में डाल देंगे। उन्होंने आगे कहा कि इस मामले में पीएम से लेकर सीएम तक से शिकायत दर्ज की, परन्तु कोई सुनवाई नहीं हुई।

 

नेवी अधिकारी ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में कहा कि यदि उनकी बहन जल्द से जल्द नहीं मिलती है और इस मामले की आगे सुनवाई नहीं होती हैं तो वो राष्ट्रपति को लेटर लिखकर परिवार सहित आत्मदाह की अनुमति मांगेगे।

No related posts found.