मेरठ: युवक की गोली मारकर हत्या के मामले में आक्रोशित ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, सड़क पर रख दिया युवक का शव

यूपी के मेरठ में हत्या के बाद हुई हिंसा के मामले में दोबारा तनाव की स्थिति बन गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 29 June 2024, 4:07 PM IST
google-preferred

मेरठ:  जनपद के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के रठौरा खुर्द में बच्चों के बीच हुए विवाद के बाद जाटव व वाल्मीकि समाज के लोगों के बीच लाठी डंडे चलने लगे। झगड़े के बीच चली गोली में एक युवक की मौत हो गई। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार युवक की मौत होने के बाद वाल्मीकी समाज के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। पथराव में कई गाड़ियां तोड़ दी गई। सूचना के बाद मौके पर तीन थानों की पुलिस पहुंची लेकिन स्थिति नियंत्रित ना होने पर पीएसी को बुलाया गया। 

युवक की हत्या करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लोगों ने मृतक का शव सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया। 

पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं 3 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। अन्य तीन आरोपी अभी फरार हैं।

Published :