Meerut: गंजे सिर पर बाल उगवाने का झांसा देने वाले 3 शातिर ठग गिरफ्तार
यूपी के मेरठ में पुलिस ने गुरुवार को गंजे सिर पर बाल उगवाने की गारंटी देने वाले 3 ठगों को गिरफ्तार किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मेरठ: जनपद के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में गुरुवार को गंजे सिर पर बाल उगवाने का झांसा देने वाले 3 शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गंजा शख्स गंजेपन से छुटकारे के लिए क्या-क्या नहीं करता, इसी का फायदा उठाकर ठग गंजे लोगों के सिर में बाल उगाने का दावा कर ठगते थे। शातिर 20 रुपए की फीस लेकर 300 का तेल बेचते थे।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की शिनाख्त सलमान, इमरान और समीर के रुप में हुई है जो दिल्ली और बिजनौर के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
Atul Subhash Case में बेंगलुरु पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन, पत्नी समेत 3 गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि आरोपी बिजनौर, दिल्ली, हरियाणा और उत्तराखंड में लोगों को झांसे में लेकर दवाई बेचकर लाखों रुपये कमा चुके हैं।
जानकारी के अनुसार मामला उस तब उजागर हुआ जब रविवार को लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के प्रहलाद नगर में उक्त आरोपियों ने सिर पर बाल उगाने का दावा करते हुए कई लोगों को ठग दिया। उसी दौरान प्रहलाद नगर के रहने वाले शादाब राव ने इनकी धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस से की।
शिकायत में एक युवक ने कहा कि आरोपियों ने सिर पर बाल उगाने के लिए दवा और तेल लगाया, जिससे कई लोगों को खुजली और एलर्जी हो गई।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: मेरठ में दिनदहाड़े घर में घुसकर महिला को मारी गोली , मौत
आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह कई शहरों में कैंप लगा चुके हैं।