Maynaguri Train Derailment: न्यू मयनागुड़ी स्टेशन पर मालगाड़ी पटरी से उतरी
पश्चिम बंगाल के न्यू मयनागुड़ी स्टेशन पर मंगलवार सुबह मालगाड़ी के डिब्बों की पटरी से उतरने की घटना सामने आई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मयनागुड़ी: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के अलीपुरद्वार डिवीजन (Alipurduar Division) के न्यू मयनागुड़ी स्टेशन (New Maynaguri Station) पर मंगलवार तड़के एक खाली मालगाड़ी (Goods Train) के पांच डिब्बे पटरी (Derailment) से उतर गए। इस दुर्घटना में किसी जानमाल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है, घटना की जांच की जा रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रेल सेवाएं आंशिक रूप से प्रभावित हुई। परिचालन को वैकल्पिक मार्गों के माध्यम से सफलतापूर्वक परिवर्तित कर दिया गया।
यह भी पढ़ें |
Train Derails in Telangana: तेलंगाना के विष्णुपुरम में मालगाड़ी पटरी से उतरी, बचाव अभियान जारी
डीआरएम अधिकारी पहुंचे घटनास्थल
अलीपुरद्वार के मंडल रेल प्रबंधक (DRM) समेत वरिष्ठ अधिकारी स्थिति की निगरानी के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए। हादसे के चलते प्रभावित पटरी और डिब्बों को दुरूस्त करने का काम शुरू किया गया। यहां पांच चालू लाइनें हैं, जिससे यह सुनिश्चित हो गया कि जल्द ही ट्रेनों की आवाजाही बहाल हो जाएगी।
यह भी पढ़ें |
Sonbhadra Train Derail: कोयले से लदी मालगाड़ी पलटी, पटरी से उतरे 2 डिब्बे
यातायात बाधित
रेल मार्ग में किसी भी तरह की बाधा को कम करने के लिए अधिकारी स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। स्टेशन अधीक्षक मुकेश कुमार ने कहा, 'जहाँ तक जानकारी मिली है, एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई, यह घटना आज सुबह 6:20 बजे के आसपास हुई। कोई हताहत नहीं हुआ है। अलीपुरद्वार डिवीजन के डीआरएम अमरजीत गौतम ने कहा, 'आज सुबह, न्यू मयनागुड़ी स्टेशन के पास एक खाली मालगाड़ी के लगभग 5 डिब्बे पटरी से उतर गए। हम यातायात को बहाल करने की कोशिश कर रहे हैं। इस (दुर्घटना) का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। टीम इसकी जाँच कर रही है।