Mayawati on Migrant Workers: प्रवासी श्रमिकों को वापस लाने के लिये लागू की जाय कारगर व्यवस्था
बहुजन समाज पार्टी(बसपा) अध्यक्ष मायावती ने प्रवासी श्रमिकों के बिलखते परिवारों की भूख, बदहाली तथा रास्ते में हो रही मृत्यु के दृश्य काे हृदय विदारक और दुःखद बताते हुये कहा कि केन्द्र और राज्य सरकारों को उनकी वापसी के लिये कारगर व्यवस्था लागू करनी चाहिये।
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी(बसपा) अध्यक्ष मायावती ने प्रवासी श्रमिकों के बिलखते परिवारों की भूख, बदहाली तथा रास्ते में हो रही मृत्यु के दृश्य काे हृदय विदारक और दुःखद बताते हुये कहा कि केन्द्र और राज्य सरकारों को उनकी वापसी के लिये कारगर व्यवस्था लागू करनी चाहिये।
यह भी पढ़ें |
Politics: करोड़ों गरीब मजदूरों के हितों के लिये सार्थक कदम उठाये सरकार-मायावती
देश की सड़कों पर घर वापसी करते लुटे/लाचार लाखों प्रवासी मजदूर व उनके बिलकते परिवारों की भूख, बदहाली व रास्ते में हो रही मौतों के टीवी दृश्य हृदयविदारक व अति-दुःखद। ऐसे में केन्द/राज्य सरकारों द्वारा आजकी उनकी जिन्दगी-मौत की लड़ाई से निपटने के लिए कारगर व्यवस्था तत्काल लागू हो।
यह भी पढ़ें | Lockdown Politics: अब मायावती बोलीं- सरकारों को प्रवासी मजदूरों की चिंता नहीं
— Mayawati (@Mayawati) May 15, 2020
सुश्री मायावती ने ट्वीटकर कहा “देश की सड़कों पर घर वापसी करते लुटे/लाचार लाखों प्रवासी मजदूर व उनके बिलखते परिवारों की भूख, बदहाली व रास्ते में हो रही मौतों के टीवी पर सभी दृश्य बेहद हृदयविदारक व अति-दुखद। ऐसे में केन्द्र/राज्य सरकार आज की उनकी जिन्दगी-मौत की लड़ाई से निपटने के लिए कारगर व्यवस्था तत्काल लागू करें।” (वार्ता)