मऊ: SP सांसद राजीव राय को मिली जान से मारने की थ्रेट

डीएन ब्यूरो

यूपी के मऊ जिले की घोसी लोकसभा सीट से गुरुवार को सपा सांसद राजीव राय को फोन पर जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


मऊ: यूपी के मऊ जिले की घोसी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। घटना की शिकायत के बाद सराय लंखसी थाने की पुलिस जांच में जुट गई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सांसद द्वारा गुरुवार 26 सितंबर को शिकायत दर्ज कराई गई।

यह भी पढ़ें | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मऊ में दावा.. लोकसभा जैसा प्रदर्शन यूपी में भी दोहरायेगी भाजपा

पुलिस अधीक्षक इलामारन ने बताया कि सांसद राजीव राय को 20 सितंबर 2024 को सुबह 10.11 बजे एक अज्ञात कॉल आया।  कॉल करने वाले ने उन पर जानलेवा हमला करने की धमकी दी। सांसद द्वारा गुरुवार 26 सितंबर को शिकायत दर्ज कराई गई।  फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए जांच पड़ताल तेज कर दी है। 

पुलिस ने बताया कि थाना कोतवाली में आईपीसी की धारा 351(4) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।  मामले की जांच साइबर सेल को सौंप दी गई है ताकि धमकी देने वाले की पहचान की जा सके।  फिलहाल पुलिस इस मामले की तहकीकात में जुटी है और राजीव राय की सुरक्षा को लेकर भी विचार कर रही है।  

यह भी पढ़ें | यूपी चुनाव: कल्पनाथ राय के इलाके में बाहुबली मुख्तार अंसारी की तगड़ी घेराबंदी










संबंधित समाचार