मऊ: भीषण आग से कई बीघा फसल खाक, सपा नेता का आरोप- फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने से किया मना

उत्तर प्रदेश के मऊ में किसानों की 25 बीघा गेंहू की फसल फायर विभाग के सामने जलकर खाक हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 April 2024, 7:06 PM IST
google-preferred

मऊ: जनपद के कोपागंज थाना क्षेत्र के रईसा गाँव में शॉर्ट सर्किट के कारण कई बीघा गेंहू की खड़ी फसल जलकर खाक हो गई। किसानों ने आग लगने की घटना की सूचना फायर विभाग को दी। इस मामले में सपा नेता ने फायर ब्रिगेड पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग बुझाने से इंकार कर दिया।

यह भी पढ़ें: कोपागंज में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, कई बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मामला कोपागंज थाना क्षेत्र के रईसा गाँव का है। 

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राजीव राय ने मीडिया से बातचीत में कहा कि गेंहू के खेत में आग लगने की सूचना के दो घण्टे बाद फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची लेकिन फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने से इनकार कर दिया। उन्होंने मामले की जांच की मांग की है। 

यह भी पढ़ें: आग लगने से किसानों की 60 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक 

राजीव राय ने का आरोप है कि फायर विभाग की टीम के सामने ही किसानों की 25 बीघा गेंहू की फसल जलकर खाक हो गई। उन्होंने  प्रशासन से फायर विभाग के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग की।

किसानों ने बताया कि गेंहू के खेत में आग लगने से उनकी 25 बीघा गेंहू की फसल जलकर खाक हो गयी।

Published :